Saturday, April 20, 2024
Advertisement

PM Modi to visit Germany, Denmark, France: 2022 में PM मोदी का पहला विदेश दौरा, 2 मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री पहले जर्मनी की यात्रा करेंगे, फिर डेनमार्क जाएंगे और चार मई को अपनी वापसी यात्रा के दौरान पेरिस में कुछ समय के लिए रुकेंगे।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: December 16, 2022 6:48 IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) PM Modi

PM Modi to visit Germany, Denmark, France from May 2-4: यूक्रेन संकट और उससे निपटने के लिए यूरोप के सख्त रुख बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अपने पहले विदेश दौरे पर 2 मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। बता दें कि 2022 में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा होगी। यात्रा की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री पहले जर्मनी की यात्रा करेंगे, फिर डेनमार्क जाएंगे और चार मई को अपनी वापसी यात्रा के दौरान पेरिस में कुछ समय के लिए रुकेंगे।

25 अप्रैल को कड़े मुकाबले में फिर से राष्ट्रपति चुने गए हैं इमैनुएल मैक्रों

पेरिस में, मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे, जो सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी मरीन ली पेन को हराने के बाद शीर्ष पद के लिए फिर से चुने गए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “बर्लिन में, प्रधानमंत्री जर्मनी के संघीय चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।”

मोदी की बातचीत में यूक्रेन में रूसी आक्रामकता के शामिल होने की संभावना
चांसलर शोल्ज के साथ मोदी की यह पहली मुलाकात होगी, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपनी पूर्ववर्ती एंजेला मर्केल से शीर्ष कार्यालय का कार्यभार संभाला था। तीनों देशों के यूरोपीय नेताओं के साथ मोदी की बातचीत में यूक्रेन में रूसी आक्रामकता के शामिल होने की संभावना है।

बता दें कि भारत और फ्रांस इस साल अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष मना रहे हैं और दोनों नेताओं के बीच बैठक सामरिक साझेदारी का एक अधिक महत्वाकांक्षी एजेंडा निर्धारित करेगी।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement