सिंगर जुबीन गर्ग की पिछले महीने सिंगापुर में मौत हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार को उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों निजी सुरक्षा अधिकारी सिंगर जुबीन गर्ग के साथ ही रहते थे।
वित्तीय लेनदेन का संदेह
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि जुबीन की सुरक्षा में सरकार द्वारा तैनात नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य को असम पुलिस ने कई दौर की पूछताछ के बाद मंगलवार को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों के बैंक खातों के माध्यम से कई लाख रुपये का वित्तीय लेनदेन किया गया, जिससे संदेह पैदा हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अब तक 7 लोगों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि इसके साथ ही जुबीन की मौत के संबंध में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 7 हो गई है। इससे पहले, ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के आयोजक श्यामकानु महंत, सिंगर के चचेरे भाई संदीपन गर्ग, उनके प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी और गायक अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया गया था।
समुद्र में तैरते समय हुई थी सिंगर की मौत
असम के लोगों के लिए सांस्कृतिक प्रतीक माने जाने वाले जुबीन की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे। (भाषा के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: