Friday, April 19, 2024
Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची में UP, महाराष्ट्र टॉप पर

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान आज प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।

IANS Reported by: IANS
Published on: January 01, 2022 23:28 IST
पीएम किसान सम्मान...- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची में यूपी, महाराष्ट्र शीर्ष पर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्यों के किसानों को 2022 की पहली किस्त जारी की। इससे उत्तर प्रदेश के 2,33,85,266 किसानों को 47,80,18,82,000 रुपये का लाभ हुआ है। इस योजना में प्रति किसान 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये की परिकल्पना की गई है। योजना शुरू होने के बाद से यह 10वीं किस्त थी।

योजना के तहत महाराष्ट्र के कुल 1,03,84,298 किसानों को 21,37,19,60,000 रुपये मिले, इसके बाद मध्य प्रदेश के 83,43,390 किसानों को 16,89,21,18,000 रुपये मिले। बिहार के 81,23,446 किसानों को 16,71,68,06,000 रुपये और राजस्थान के 70,25,125 किसानों को 14,65,40,18,000 रुपये मिले।

दिल्ली जैसे छोटे राज्यों में भी 11,842 लाभार्थी हैं, जिन्हें 2,37,62,000 रुपये और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (10,142 किसानों को 2,03,70,000 रुपये), दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के 8,279 किसानों को (1,97,34,000 रुपये और चंडीगढ़ के 379 किसानों को 7,70,000 रुपये मिले।

इससे पहले दिन में, एक सरकारी बयान में दावा किया गया था कि पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को धन जारी करना 'जमीनी स्तर के किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता और संकल्प के अनुरूप था।'

वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement