Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

‘लव और नार्कोटिक जिहाद’ को लेकर केरल में सियासी जंग जारी, बिशप के बयान पर सफाई

बता दें कि इस पाला ईसाई धर्म प्रदेश पर सीरियो-मालाबार चर्च का प्रभुत्व है। डायसीस के ऑक्सलरी बिशप मार जैकब मुरिकेन ने अपने बयान में कहा, ‘वह केवल समाज पर बढ़ते खतरे को लेकर चेतावनी दे रहे थे।’

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 11, 2021 17:29 IST
​Bishop Mar Joseph Kallarangatt, Narcotics Jihad, Love Jihad, Narcotics Jihad Kerala- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/KALLIVAYALIL पाला के बिशप जोसफ कल्लारांगट्ट की विवादित ‘लव और नार्कोटिक जिहाद’ टिप्पणी पर केरल में सियासी जंग जारी है।

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि: पाला के बिशप जोसफ कल्लारांगट्ट की विवादित ‘लव और नार्कोटिक जिहाद’ टिप्पणी पर केरल में सियासी जंग जारी है। जहां एक ओर बीजेपी ने सीपीएम और कांग्रेस पर जेहादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर सीपीएम और कांग्रेस ने राज्य में ईसाई-मुस्लिम सद्भावना को नष्ट करने की कथित ‘संघ परिवार के एजेंडे’ को लेकर चेतावनी दी है। इस बीच, टिप्पणी पर बढ़ते विवाद को देखते हुए पाला ईसाई धर्म प्रदेश (डायसीस) ने सफाई दी और कहा है कि बिशप की मंशा अपनी टिप्पणी से किसी की भावना को आहत करने की नहीं थी और यह किसी समुदाय के खिलाफ नहीं थी।

बिशप ने कहा, समाज पर बढ़ते खतरे को लेकर दी थी चेतावनी

बता दें कि इस पाला ईसाई धर्म प्रदेश पर सीरियो-मालाबार चर्च का प्रभुत्व है। डायसीस के ऑक्सलरी बिशप मार जैकब मुरिकेन ने अपने बयान में कहा, ‘वह केवल समाज पर बढ़ते खतरे को लेकर चेतावनी दे रहे थे।’ उन्होंने सभी समुदायों से आह्वान किया कि वे उन कट्टरपंथियों की गतिविधियों को गंभीरता से लें जो कट्टरता और समाज विरोधी गतिविधियों के लिए धार्मिक नाम और प्रतीकों का इस्तेमाल करते हैं। डायसीस ने सभी भ्रामक दुष्प्रचार से निपटने के लिए मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

‘कड़वा सच कहने वालों पर हमला करने की परिपाटी रोकनी चाहिए’
बिशप की आलोचना करने पर राज्य में सत्तारूढ़ सीपीएम और विपक्षी कांग्रेस की निंदा करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि राज्य की मुख्य धारा की पार्टियों को ‘कड़वा सच’ कहने वालों पर हमला करने और उन्हें चुप कराने की परिपाटी रोकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता जो बिशप के बयान का विरोध कर रहे हैं, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे ISIS (आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट) और जेहादियों के प्रवक्ता हैं।

‘बिशप ने किसी विशेष समुदाय पर आरोप नहीं लगाया था’
केंद्रीय मंत्री ने तिरुवनंतपुरम में कहा, ‘जो लोग कैथोलिक धार्मिक नेता पर केरल में इस्लामिक स्टेट का एजेंट मौजूद होने की टिप्पणी करने के लिए हमला कर रहे हैं, वास्तव में वे गैर मुस्लिमों का अस्तित्व मिटाने की जेहादियों की विचारधारा को प्रायोजित कर रहे हैं।’ कल्लारंगट्ट का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बिशप ने किसी विशेष समुदाय पर आरोप नहीं लगाया बल्कि धर्म के भीतर मौजूद कट्टरपंथियों के खिलाफ रुख लिया। मुरलीधरन ने कहा, ‘सर्वज्ञात तथ्य है कि मादक पदार्थों की तस्करी इस्लामिक स्टेट सहित दुनिया के कई आतंकवादी समूहों के आय का मुख्य स्रोत है। उसकी मौजूदगी केरल में होने की बात करने में क्या गलत है?’

‘केरल के मुस्लिम घोषित करें कि वे जेहादियों के साथ नहीं हैं’
मुरलीधरन ने मुस्लिम समुदाय से आह्वान किया कि घोषित करें कि वे जेहादियों के साथ नहीं हैं। बीजेपी नेता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की भी उनके बयान के लिए निंदा की जिसमें कहा गया था कि पहली बार वह ‘नार्कोटिक जिहाद’ के बारे में सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को और गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है। हालांकि, केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने ईसाई और मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे भड़काऊ बयान देने से बचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पाला बिशप के बयान को लेकर फर्जी अकाउंट से दोनों धार्मिक समुदायों में संघर्ष भड़काने की कोशिश की जा रही है।

‘ईसाई और मुस्लिम समुदायों को संघ के एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए’
कोच्चि में सतीशन ने कहा, ‘इनमें से कई हैंडल (अकाउंट) संघ परिवार के कार्यकर्ताओं के हैं। ईसाई और मुस्लिम समुदायों को संघ के एजेंडे के जाल में नहीं फंसना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिशप के घर के सामने उनके बयान के खिलाफ मार्च निकाल रहे हैं और इसका भी विरोध किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग की कि वह बिशप की शिकायत को गंभीरता से ले और जांच के बाद मामले को सुलझाए। बिशप के बयान को लेकर शुरू हुई सियासी लड़ाई के बीच मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि जो लोग जिम्मेदार पदों पर हैं उन्हें समाज में विभाजन पैदा करने वाले बयानों से बचना चाहिए है।

‘ईसाई लड़कियां केरल में लव और नार्कोटिक जिहाद का शिकार हो रही हैं’
वहीं, कांग्रेस ने कहा था कि बिशप से अपनी सीमा लांघी है। भारतीय जनता पार्टी ने बिशप का समर्थन किया था और समाज से उनके बयान पर चर्चा करने का आह्वान किया था। गौरतलब है कि बिशप ने हाल में कहा था कि ईसाई लड़कियां केरल में कथित लव और नार्कोटिक जिहाद का शिकार हो रही हैं और जहां पर चरमंपथी हथियार का इस्तेमाल नहीं कर सकते वहां वे युवाओं को बर्बाद करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement