Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ममता का हिंदू कार्ड, दुर्गा पूजा पर पंडालों को 10 हजार तो मुहर्रम पर तलवार बैन

ममता का हिंदू कार्ड, दुर्गा पूजा पर पंडालों को 10 हजार तो मुहर्रम पर तलवार बैन

ममता ने कहा है कि दुर्गा पूजा में छोटे पंडाल हों या बड़े पंडाल, सबको दस हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए ममता सरकार ने 28 करोड़ रुपये का बजट अलग से रखा है। इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान ममता बनर्जी की सरकार पूजा कमिटियों से लाइसेंस फीस नहीं लेगी

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 12, 2018 10:24 IST
ममता का हिंदू कार्ड, दुर्गा पूजा पर पंडालों को 10 हजार तो मुहर्रम पर तलवार बैन- India TV Hindi
ममता का हिंदू कार्ड, दुर्गा पूजा पर पंडालों को 10 हजार तो मुहर्रम पर तलवार बैन

नई दिल्ली: 2019 की जंग में हिंदू वोटों को साधने में लगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे बड़ा हिंदू कार्ड खेला है। ममता ने हिन्दुओं को लुभाने के लिए पिछले 2 दिन में दो बड़े फैसले लिए हैं। पहले दुर्गा पूजा पंडालों को 10-10 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया और फिर मुहर्रम के जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाने को कहा है।

ममता ने कहा है कि दुर्गा पूजा में छोटे पंडाल हों या बड़े पंडाल, सबको दस हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए ममता सरकार ने 28 करोड़ रुपये का बजट अलग से रखा है। इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान ममता बनर्जी की सरकार पूजा कमिटियों से लाइसेंस फीस नहीं लेगी और पूजा पंडालों के लिए बिजली के रेट कम किए जाएंगे। हालांकि बीजेपी और सीपीएम ने ममता पर आरोप लगाया है कि वो वोटों के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लंबे समय से लगता रहा है। 2019 की जंग में ये आरोप उल्टे ना पड़ जाएं इसलिए ममता सरकार ने मुहर्रम पर सख्ती की है। कल बंगाल के बीरभूम में टीएमसी के सैकड़ों नेताओं ने हिस्सा लिया और ये तय किया गया कि शहर में मुहर्रम के दौरान लाठी और तलवारों के साथ प्रदर्शन नहीं होगा। बंगाल में पिछले कुछ सालों में बीजेपी का जनाधार सबसे तेजी से बढ़ा है ऐसे में बीजेपी को जवाब देने के लिए ममता बनर्जी हिंदुओं को लुभाने की कवायद कर रही हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement