Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कर्नाटक में PM मोदी ने सभी से मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करने के लिए क्यों कहा? यहां जानें पूरी बात

पीएम मोदी ने कर्नाटक दौरे के समय सभी से मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करने के लिए कहा। दरअसल पीएम मोदी येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई दे रहे थे, इसीलिए उन्होंने ऐसा कहा। इसके अलावा पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

Reported By : T Raghavan Edited By : Rituraj Tripathi Published on: February 27, 2023 14:50 IST
PM Modi - India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी

शिवमोग्गा: पीएम मोदी ने आज कर्नाटक दौरे के समय बीएस येदियुरप्पा की जमकर तारीफ की है। पीएम ने कहा, 'आज का दिन बहुत विशेष है। आज कर्नाटक के लोकप्रिय जन नेता बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है। मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है। येदियुरप्पा ने अभी पिछले सप्ताह कर्नाटक असेंबली में जो भाषण दिया वह सार्वजनिक जीवन जीने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणा है।'

पीएम ने कहा, 'सफलता की ऊंचाई पर पहुंचकर भी किस तरह व्यवहार में विनम्रता बनी रहनी चाहिए, यह हम जैसे हर किसी को और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी येदियुरप्पा का यह भाषण उनका जीवन प्रेरणा देने वाला है। मेरी आपसे एक विनती है कि अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो मोबाइल फोन निकाल के फ्लैशलाइट शुरू कीजिए और येदियुरप्पा का सम्मान कीजिए। येदियुरप्पा के सम्मान में सब लोग मोबाइल पर फ्लैशलाइट ऑन करें। येदियुरप्पा ने 50 साल का सार्वजनिक जीवन अपनी पूरी जवानी एक विचार के लिए खपा दी है।'

पीएम मोदी ने शिवमोग्गा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने आज शिवमोग्गा में एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, लंबे समय से जिसकी डिमांड थी, वह आज पूरी हुई है। शिवमोग्गा एयरपोर्ट बहुत ही भव्य बना है, बहुत ही सुंदर है, इस एयरपोर्ट में भी कर्नाटक के ट्रेडिशनल और टेक्नोलॉजी का अद्भुत संगम नजर आता है और यह सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है यह इस क्षेत्र के नौजवानों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है। आज रोड और रेल से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास हुआ है। हर घर नल से जल के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है। विकास के ऐसे हर प्रोजेक्ट के लिए मैं शिवमोग्गा के और आसपास के सभी जिलों के वहां के सभी नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

कांग्रेस के राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी: पीएम

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आपने हाल ही में देखा होगा एयर इंडिया ने दुनिया का सबसे बड़ा विमान खरीदने का सौदा किया है। 2014 से पहले जब भी एयर इंडिया की चर्चा होती थी तो अक्सर नकारात्मक खबरों के लिए ही होती थी। कांग्रेस के राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी। घाटे वाले बिजनेस मॉडल के रूप में होती थी। आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ के रूप में विश्व में नई ऊंचाई नई उड़ान भर रहा है। आज भारत के एविएशन मार्केट का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है।

हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकता है: पीएम

पीएम ने कहा, 'आजादी के बाद 2014 से पहले तक देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट बने, जबकि भाजपा सरकार 2014 से अब तक 74 नए एयरपोर्ट बना चुकी है आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा सरकार के काम करने की रफ्तार क्या है। गरीबों के लिए काम करने वाली भाजपा सरकार ने एक और बड़ा काम किया है। हमने तय किया कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सकता है। इसीलिए बहुत ही कम कीमत पर हवाई टिकट देने वाली उड़ान योजना शुरू की।'

ये भी पढ़ें- 

यूपी: अतीक अहमद की पत्नी ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी, सता रहा बेटों के एनकाउंटर का डर, पुलिस पर लगाए ये आरोप

यूपी: सपा विधायक पूजा पाल को अतीक अहमद से जान का खतरा! बीती शाम CM योगी से मुलाकात करके मांगी सुरक्षा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement