Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, सुबह जाएंगे राजघाट और वॉर मेमोरियल

आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, सुबह जाएंगे राजघाट और वॉर मेमोरियल

नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। इस दौरान कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि बीजेपी अहम विभाग अपने पास रख सकती है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 08, 2024 23:08 IST, Updated : Jun 09, 2024 0:08 IST
PM MODI- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी आज शाम को लगातार तीसरी बार देश के पीएम के तौर पर शपथ लेंगे। देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे राजनेता होंगे। शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी सुबह के वक्त राजघाट और वॉर मेमोरियल भी जाएंगे।

केंद्र में एनडीए की सरकार

गौरतलब है कि इस बार बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में केंद्र में बीजेपी के सहयोगी दलों के साथ एनडीए की सरकार बन रही है। बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर बीजेपी नेतृत्व और सहयोगी दलों के बीच गहन विचार-विमर्श चल रहा है। अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेता सरकार में प्रतिनिधित्व को लेकर तेलुगु देशम पार्टी के एन.चंद्रबाबू नायडू, जद(यू) के नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित सहयोगी दलों से परामर्श कर रहे हैं।

अहम विभाग अपने पास रख सकती है बीजेपी

ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं। पार्टी के भीतर शाह और सिंह जैसे नेताओं का नये मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है।

नई सरकार में इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं। सूत्रों ने बताया कि टीडीपी के राम मोहन नायडू, जेडीयू के ललन सिंह, संजय झा और राम नाथ ठाकुर और एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में शामिल हैं जो नए मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं।

जद(यू) कोटे से सिंह या झा को शामिल किया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र में जहां बीजेपी-शिवसेना-राकांपा गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहा है, वहीं बिहार में विपक्ष ने वापसी के संकेत दिए हैं। ऐसे में इसके नेता सरकार गठन की कवायद के दौरान केंद्र में रह सकते हैं। महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि बिहार में अगले साल चुनाव होंगे। 

पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण में शामिल होंगे

सरकार ने शनिवार को घोषणा की थी कि बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। शपथ-ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में रविवार को शाम सवा सात बजे निर्धारित है। (इनपुट: भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement