Friday, April 19, 2024
Advertisement

यूपी: अधिकारियों को CM योगी की चेतावनी, कहा- लापरवाही दिखी तो डंडा चलना शुरू होगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को लापरवाही बरतने की हालत में कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 24, 2019 12:56 IST
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath | Facebook Photo- India TV Hindi
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath | Facebook Photo

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को लापरवाही बरतने की हालत में कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। योगी ने कहा है कि लापरवाही करने वाले अफसरों पर डंडे चलने शुरू होंगे। योगी ने मंगलवार को चुनावी जनसभाओं के दौरान अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा, 'चुनाव के बाद मैं फिर समीक्षा करने जाऊंगा और जहां भी लापरवाही दिखेगी, वहां अब डंडे चलने भी प्रारंभ होंगे।'

योगी ने कहा, 'मैंने पहले ही घोषणा की है कि प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी खिलवाड़ करेगा तो उसकी जगह जेल होगी और उसकी संपत्ति भी जब्त होगी।' योगी ने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को लेकर भी विपक्ष पर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने उन पर बजरंगबली का नाम लेने के कारण रोक लगवा दी थी। उन्होंने कहा, 'रोक के दौरान मैंने जगह-जगह बजरंगबली के मंदिरों में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।'

मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा की एक पंक्ति दोहराते हुए कहा कि जातिवाद, विपक्ष का गठबंधन, भ्रष्टाचार, अराजकता संबंधी सारी बाधाएं बजरंगबली की कृपा से छूमंतर हो गईं। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में '74-प्लस' का लक्ष्य प्राप्त करेगी और साथ ही पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। योगी ने कहा कि जिस पश्चिम बंगाल के बारे में कहा जाता था कि भाजपा वहां खाता भी नहीं खोल पाएगी, इस बार वहां 30 से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement