Thursday, May 16, 2024
Advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 108 मरीजों की मौत, सामने आए 1268 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,268 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्ट होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,95,212 हो गई है। वहीं प्रदेश में इस अवधि में कोरोना वायरस से 108 रोगियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक महामारी से कुल 20,895 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 03, 2021 21:09 IST
Covid: UP reports 108 more deaths, 1,268 new cases- India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,268 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्ट हुई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,268 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्ट होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,95,212 हो गई है। वहीं प्रदेश में इस अवधि में कोरोना वायरस से 108 रोगियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक महामारी से कुल 20,895 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 से जिन 108 मरीजों की मौत गत 24 घंटे में हुई है उनमें कानपुर के 10, गोरखपुर के नौ, अमरोहा के आठ, प्रयागराज के सात, लखनऊ, मेरठ और झांसी के आठ-आठ मरीज शामिल हैं। 

विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1268 नए मामलों में लखनऊ के 75, सहारनपुर के 66, मुजफफरनगर के 65, मेरठ के 55 मरीज शामिल हैं। इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में लगातार जांच बढ़ाई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि गत एक दिन में कुल 3,40,411 नमूनों की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,04,05,030 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 16,48,771 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 25,546 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 14,581मरीज गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में दैनिक संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.5 प्रतिशत से कम है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 97.3 प्रतिशत से अधिक हो गई है। 

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement