Saturday, April 20, 2024
Advertisement

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1200 नए मामले, रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1200 मामले सामने आए हैं वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 03, 2021 12:20 IST
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1200 नए मामले, रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत- India TV Hindi
Image Source : PTI यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1200 नए मामले, रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1200 मामले सामने आए हैं वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 340000 टेस्ट हुए हैं। 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में अभी कुल 25500  एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस में अधिकतम स्तर से 94 फीसदी की कमी आई है।

उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट हो चुके है और इतना टेस्ट करने वाला यूपी अकेला राज्य है। राज्य में कोरोना के मामलों में कमी ऐसे समय में आ रही है जब राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा है और सावधानी के साथ आर्थिक सामाजिक गतिविधियां चल रही हैं।

इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1,514 नए मामले आए थे जबकि  115 मरीजों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक गोरखपुर में 11 मरीजों की मौत हुयी जबकि कानपुर नगर में 10, लखनऊ में आठ, प्रयागराज, मेरठ, झांसी व अमरोहा में छह-छह तथा अयोध्या में पांच मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कोविड के 1,514 नये मामलों में 96 मेरठ में, 79 गौतमबुद्ध नगर में, 70 सहारनपुर में, 60 गोरखपुर में, 58 वाराणसी में, 55 बुलंदशहर में, 54 लखनऊ में सामने आए हैं। 

इस बीच, एक सरकारी बयान में अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना महामारी की लड़ाई में प्रदेश की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है। विगत 25 दिनों में कुल उपचाराधीन मामलों में 90 से 93 प्रतिशत की कमी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश पांच करोड़ से अधिक परीक्षण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सहगल ने बताया कि गृह विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि महामारी के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का एवं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए, लोगों को प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जाए। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement