Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. योगी सरकार का तोहफा, प्रदेश के इन 7 जिलों ​में छात्रों को लाइ​ब्रेरी से मिलेंगे टेबलेट

योगी सरकार का तोहफा, प्रदेश के इन 7 जिलों ​में छात्रों को लाइ​ब्रेरी से मिलेंगे टेबलेट

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट से जूझ रहे छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार 7 जिलों में 18 राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में टैबलेट बांटेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 22, 2020 03:03 pm IST, Updated : Dec 22, 2020 03:03 pm IST
योगी सरकार का तोहफा,...- India TV Hindi
योगी सरकार का तोहफा, प्रदेश के इन 7 जिलों ​में छात्रों को लाइ​ब्रेरी से मिलेंगे टेबलेट 

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट से जूझ रहे छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार 7 जिलों में 18 राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में टैबलेट बांटेगी। राज्य सरकार के अनुसार ये टेबलेट महाविद्यालय के पुस्तकालय में रखे जाएंगे। और आनलाइन पढ़ाई के लिए पुस्तकालय से पुस्तकों की तरह टैबलेट भी निर्धारित समय अवधि के लिए आवंटित किए जाएंगे। विद्यार्थी बिना इंटरनेट सुविधा के भी इन टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे।

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि राज्य के बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र और चंदौली जिले के राजकीय महाविद्यालयों में 8 से 9 टैबलेट  दिए जाएंगे। 

उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया कि टैबलेट में उत्तर प्रदेश डिजिटल लाइब्रेरी की पाठ्य सामग्री के साथ अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष ऑनलाइन पढ़ाई पर ही जोर दिया गया है। इन सात जिलों में इंटरनेट सुविधाओं और विद्यार्थियों के पास संसाधनों का अभाव होने के कारण टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement