Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Nandkishor Gurjar: ‘सर तन से जुदा करना तो दूर, सोचा तो भी 7 नस्लें खत्म हो जाएंगी‘, बीजेपी विधायक ने दी चेतावनी

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: September 15, 2022 9:53 IST
BJP MLA Nandkishore Gurjar- India TV Hindi
Image Source : FILE BJP MLA Nandkishore Gurjar

Highlights

  • बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हमला बोला
  • निजी चिकित्सक को मिली थी धमकी, विदेश से आया था कॉल
  • कई बार फोन आया, फिर दी गई धमकी, साइबर सेल कर रही जांच

Nandkishor Gurjar: गाजियाबाद में कई लोगों को ‘सर तन से जुदा‘ करने की धमकी मिल चुकी है। हाल ही में एक निजी चिकित्सक को ‘सिर तन से जुदा‘ करने की धमकी मिली, यह चिकित्सक हिंदू संगठन से जुड़ा हुआ है। इस धमकी पर लोनी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हमला बोला है। उन्होंने धमकी देने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि  ‘इस तरह का दुस्साहस करने वाले कान खोलकर सुन लें कि प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। क्योंकि यहां योगी आदित्यनाथ की सरकार है। यदि इस तरह का प्रयास किया गया तो आने वाली पीढ़ी ही नहीं याद रखेंगे, बल्कि उनकी नस्ल भी खत्म हो जाएंगी‘।

दरअसल, गाजियाबाद में कई लोगों को ‘सर तन से जुदा‘ करने की धमकी मिल चुकी है। चिकिस्तक को यह धमकी मिली तो लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोई भी न सोच लें। यदि इस तरह का दुस्साहस करने का प्रयास किया गया तो आने वाली पीढ़ी इसे हमेशा याद ही नहीं रखेंगी। बल्कि 7 नस्लें भी खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर तन से जुदा करने की तो बहुत दूर की बात है। किसी की तरफ देखने की भी हिम्मत नहीं है।

निजी चिकित्सक को मिली थी धमकी, विदेश से आया था कॉल

गाजियाबाद में हाल में ही एक निजी चिकित्सक को विदेशी फोन नंबर की कॉल से ‘सर तन से जुदा‘ किए जाने की धमकी मिली थी। जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई। पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्ज करते हुए पूरा मामला साइबर सेल टीम को सौंप दिया है। साइबर सेल टीम फोन करने वाले की तलाश में जुट गई है। इस धमकी मिलने के बाद भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस तरह की चेतावनी दी है।

लंबे समय से गाजियाबाद में प्रैक्टिस कर रहे हैं डॉक्टर, हिंदू संगठन में सक्रिय

बता दें कि गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके में ये डॉक्टर लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह हिन्दू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार के प्रभारी हैं। इस संगठन के संरक्षक डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी हैं। निजी चिकित्सक ने बताया कि 1 सितंबर की रात को उनके मोबाइल किसी ने फोन किया, लेकिन वह सो रहे थे इसलिए उसे रिसीव नहीं कर पाए। बाद में उन्होंने उस नंबर पर बात करने की कोशिश की लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं हुई। 2 सितंबर को उसी नंबर से उनको वॉट्सएप कॉल आया। इस बार फिर धमकी दी गई। इस संबंध में सिहानी गेट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।  आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कॉल अमेरिका से आई है।

गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप लगाकर राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं कुछ दिन बाद जिहादियों ने महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे नाम के एक शख्स की भी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement