Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 'सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं, दुर्भाग्य से कुछ सकारात्मक भी नहीं... देखते हैं क्या होता है', जानिए ऐसा क्यों बोले उमर अब्दुल्ला?

'सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं, दुर्भाग्य से कुछ सकारात्मक भी नहीं... देखते हैं क्या होता है', जानिए ऐसा क्यों बोले उमर अब्दुल्ला?

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह अभी भी संसद के इस मानसून सत्र में राज्य के लिए कुछ सकारात्मक होने को लेकर आशावादी हैं, लेकिन 5 अगस्त को लेकर नहीं हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 05, 2025 07:03 am IST, Updated : Aug 05, 2025 07:22 am IST
सीएम उमर अब्दुल्ला- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर को 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 से आजादी मिली थी। आज से 6 साल पहले केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त हुआ था। वहीं, अब 5 अगस्त आते ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं। इस पर अब राज्य के सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान भी सामने आया है। 

कुछ नहीं होगा- सीएम अब्दुल्ला

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को लिखा, 'मैंने कल जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है। इस बारे में हर संभव संभावना और संयोजन सुन लिया है, इसलिए मैं पूरी ईमानदारी से कहूंगा कि कल कुछ नहीं होगा।'

सकारात्मक होने को लेकर आशावादी हूं- सीएम अब्दुल्ला

इसके साथ ही सीएम ने कहा, 'सौभाग्य से कुछ बुरा नहीं होगा, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ सकारात्मक भी नहीं होगा। मैं अभी भी संसद के इस मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ सकारात्मक होने को लेकर आशावादी हूं, लेकिन कल नहीं।'

देखते हैं क्या होता है- सीएम अब्दुल्ला

सीएम अब्दुल्ला ने कहा, 'और नहीं, मैंने दिल्ली में लोगों से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं की है। यह बस एक आंतरिक भावना है। देखते हैं कल क्या होता है?'

ऐसे शुरू हुईं अटकलें

जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन की छठी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उच्च स्तरीय बैठकों से सोमवार को अटकलें शुरू हो गईं कि केंद्र इस क्षेत्र का राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। मंगलवार सुबह एनडीए सांसदों की बैठक है। रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच अलग-अलग हुई बैठकों ने इस मुद्दे को और ज्यादा हवा दी है।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement