Sunday, December 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त बवाल, धारा 370 को लेकर विधायकों के बीच हुई मारपीट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त बवाल, धारा 370 को लेकर विधायकों के बीच हुई मारपीट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सदन की कार्यकवाही के दौरान विधायकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। यह बवाल आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हुआ।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published : Nov 07, 2024 10:11 IST, Updated : Nov 07, 2024 11:13 IST
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुआ जबरदस्त बवाल- India TV Hindi
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुआ जबरदस्त बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विधायकों के बीच मारपीट शुरू हो गई। यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हुआ। इस दौरान पोस्टर भी फाड़े गए। भारी बवाल के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है।

खुर्शीद अहमद शेख के बैनर पर बवाल 

बताया जा रहा है कि विधायक इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसमें इसकी बहाली की मांग की गई थी। बैनर दिखाए जाने का विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया। इस पोस्टर को देखर बीजेपी के विधायक भड़क गए। उन्होंने उनके हाथ से बैनर छीन लिया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बीजेपी विधायकों ने शेख खुर्शीद के हाथ से बैनर लेकर फाड़ दिया।

"विवादास्पद प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया"

बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा, "जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्यवाही समाप्त की। ये दिखाता है कि कांग्रेस और NC की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।" 

ये भी पढ़ें-

"जो करना है कर लो...", MCD अधिकारियों से भिड़ गए AAP विधायक, सरेआम दी धमकी- देखें VIDEO

झारखंड चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने की भविष्यवाणी, बताया- किसकी होगी जीत?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement