Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

हाथों की सॉफ्टनेस को बरकरार रखने में मदद करेंगे ये 4 टिप्स, ऐसे करें इस्तेमाल

हाथों की खूबसूरती और नमी को बरकरार रखने के लिए इनका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: April 05, 2021 18:15 IST
हाथों की सॉफ्टनेस को...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/FMWORLDUK हाथों की सॉफ्टनेस को बरकरार रखने के लिए टिप्स 

क्यों भी व्यक्ति अपने दिनभर का काम हाथों से करता है। लेकिन, व्यस्तता के चलते लोग ये भूल जाते हैं कि जिन हाथों से हम कई घंटे काम करते हैं उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। ऐसा न करने से हाथों की खूबसूरती और नमी धीरे-धारे खोने लगती है। इसलिए, क्यों न इनकी भी कुछ खास देखभाल की जाए। यहां दिए जा रहे टिप्स की मदद से आप अपने हाथों की सॉफ्टनेस आसानी से बरकरार रख सकते हैं।

सारा अली खान सिंड्रेला लुक में दिखीं स्टनिंग, स्काई ब्लू ड्रेस में नजर आईं खूबसूरत

sugar

Image Source : INSTAGRAM/TORTOISEROOSTER
शुगर 

धूप और धूल से हाथों में पिगमेंटेशन और टैनिंग को दूर करने के लिए हाथों को गीला करके उसे चीनी से मसाज करें। चीनी घुलने के बाद उसे धो लें।

olive oil

Image Source : INSTAGRAM/CHEFMIDDLEEASTOFFICIAL
जैतून का तेल 

नहाने से पहले हाथ व पैरों पर तिल या जैतून के तेल से अच्छे से मालिश कर लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा की कोमलता बनी रहती है।

बालों की ग्रोथ बढ़ानी है तो ऐसे यूज करें चावल का पानी, बाल मजबूत होने के साथ रहेंगे शाइनिंग

almond and cream

Image Source : INSTAGRAM/TORTOISEROOSTER
बादाम और क्रीम 

हाथों का नेचुरल कलर बरकरार रखने के लिए आप मलाई और ऑलमंड तेल को मिक्स करके हाथों पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन नेचुरल बनी रहेगी।

sunscreen lotion

Image Source : INSTAGRAM/CPRODUCTSLEB
सनस्क्रीन लोशन 

सूरज की अल्ट्रावॉयलेट रेसेज से हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए धूप में निकलते समय सनस्क्रीन को हाथों पर अच्छे से लगाएं। ऐसा न करने से सनबर्न की प्रॉब्लम हो सकती है। 

बेदाग निखरा हुआ चेहरा पाने के लिए ऐसे करें मसूर दाल का इस्तेमाल, स्किन संबंधी हर समस्या से मिलेगा छुटकारा

पढ़ें  लाइफस्टाइल और ब्यूटी से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें- 

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, नहीं रहेंगे दाग और धब्बे

जवानी में बाल हो रहे हैं सफेद तो ऐसे करें आम के पत्तों का इस्तेमाल, मिलेंगे लंबे, घने काले बाल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement