Clove with camphor for skin: सर्दियों में स्किन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। चाहे बात खुजली की हो या फिर खुश्की की या फिर ड्राई स्किन की, इन तमाम समस्याओं में आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये बालों में होने वाली डैंड्रफ की समस्या समेत खुजली और स्किन व फंगल इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है। खास बात ये है कि इस तेल को आप घर में ही बना सकते हैं। साथ ही इस बनाकर आप लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन समेत बालों की कई समस्याओं के लिए फायदेमंद है। जानते हैं इस बारे में बारे में विस्तार से।
नारियल तेल में मिलाएं कपूर और लौंग
नारियल तेल में आप कपूर और लौंग मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि कपूर और लौंग को मिलाकर नारियल तेल में डालकर पका लें और फिर इसे ठंडा करके एक डिब्बे में बंद करके रख लें। फिर इसे आप बालों और स्किन की इन समस्याओं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे
शरीर में बढ़ा लें ये 1 चीज फिर नहीं होगी सफेद बालों की समस्या, जानें क्या करें?
1. डैंड्रफ में कारगर
नारियल तेल खुद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और इसके साथ जब लौंग का शीतल गुण मिल जाता है तो ये डैंड्रफ को साफ करने के साथ खुजली को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा कपूर और लौंग दोनों मिलकर बालों के पोर्स को साफ करते हैं, गंदगी को कम करते हैं और डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।
स्किन के लिए टोनिक है बादाम का तेल, मसाज करने से झुर्रियां और डार्क सर्कल हो जाएंगे दूर
2. त्वचा के लिए एंटीबैक्टीरियल
नारियल तेल, लौंग और कपूर तीनों मिलकर खुजली को कम करने में मदद करते हैं। ये एक्ने ही नहीं पीठ पर दाने और खुजली व खुश्की को भी कम करने में मदद करते हैं। ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में कमी लाते हैं जैसे कि एक्ने और पीठ में दाने। सोरायसिस और एग्जिमा की समस्या में भी ये बहुत फायदेमंद है और इसके दाग व दाने को कम करने में मदद करता है। इस प्रकार से ये तीनं ही स्किन की समस्या के लिए फायदेमंद है।