Friday, April 26, 2024
Advertisement

घर पर ऐसे करें पपीता से फेशियल, 10 मिनट में चेहरे का कालापन और टैनिंग हो जाएगी दूर

Papaya Facial At Home: पपीता से आप घर में आसानी से फेशियल कर सकते हैं। पपीता चेहरे से कालेपन को दूर करता है और इससे टैनिंग भी निकल जाती है। जानिए घर में कैसे करें पपीता से फेशियल?

Bharti Singh Written By: Bharti Singh
Published on: February 07, 2024 12:53 IST
Papaya Facial - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK पपीता से करें फेशियल

पपीता एक ऐसा फल है जिसे खाने से जितने फायदे मिलते हैं उतने ही लगाने से भी मिलते हैं। रोजाना पपीता चेहरे पर लगाने से टैनिंग दूर होती है और इससे त्वचा का कालापन भी कम होने लगता है। गर्मियों में धूप से जली त्वचा को ठीक करने के लिए पपीता का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। पपीता में विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन बी पाया जाता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। आज हम आपको पपीता से घर में फेशियल करने का तरीका बता रहे हैं। आप बिना पार्लर के झंझट के घर में Papaya Facial कर सकते हैं। जानिए इसके लिए किन चीजों की जरूरत होगी।

घर में कैसे करें पपीता से फेशियल

  1. पपीता से फेशियल करने के लिए आपको पका और जूसी पपीता लेना है।

  2. अब पपीते के सॉफ्ट क्यूब्स को मैश कर लें और इससे पेस्ट जैसा तैयार कर लें।

  3. फेशियल के लिए आपको 1 कटोरी लेनी है उसमें आधा चम्मच शहद डालना है।

  4. इसमें आधा चम्मच चावल का आटा और आधा चम्मच चीनी मिलानी है।

  5. इसमें 1-2 चम्मच पपीता के पल्प से तैयार पेस्ट मिलाकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  6. अब चेहरे को गुलाबजल से हल्का गीला कर लें और उसके बाद फेस पर पपीता का तैयार मिक्सचर लगाएं।

  7. आपको इसे फेस पर अप्लाई करते हुए हाथ से हल्की मसाज करनी है। 

  8. पपीता के पेस्ट को पूरे फेस पर फेशियल की तरह ही मसाज करते हुए लगातार लगाना है। 

  9. जब पूरा पेस्ट खत्म हो जाए तो चेहरे को 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

  10. इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। आपके चेहरे पर फेशियल जैसा निखार आ जाएगा।

सिर्फ 1 चुटकी हल्दी काले कर सकते है सारे सफेद बाल, जानिए कैसे और कब करना है इस्तेमाल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement