Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. नवरात्रि में लहंगा चोली के साथ आंखों को दें बोल्ड आई मेकअप लुक्स, गरबा में हर कोई हो जाएगा आपके नैनों का दीवाना

नवरात्रि में लहंगा चोली के साथ आंखों को दें बोल्ड आई मेकअप लुक्स, गरबा में हर कोई हो जाएगा आपके नैनों का दीवाना

गरबा के लिए लहंगे के साथ मेकअप भी ऑन पॉइंट होना चाहिए। मेकअप में अगर आई मेकअप सही न हो तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे लहंगे के साथ किस तरह का मेकअप आई मेकअप होना चाहिए?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Sep 25, 2024 13:38 IST, Updated : Sep 25, 2024 13:49 IST
Eye Makeup Look For Navratri - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Eye Makeup Look For Navratri

इस साल 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत  हो रही है। नवरात्रि के पावन दिनों में भक्त माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना करते हैं और  सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। नवरात्रि का इंतज़ार लडकियां खूब करती हैं।आखिर करें भी क्यों न मां दुर्गा की पूजा-आराधना के साथ नौ दिनों तक गरबा और डांडिया की धमाल चौकड़ी जो मचती है। इन नौ दिनों तक लड़कियां लहंगा चोली पहन कर डंडियां और गरबा खूब खेलती हैं।

सबसे अलग और बेस्ट दिखने की चाहत में गरबा ऑउटफिट की तैयारियां महिलाएं और लड़कियां कई महीनों पहले से शुरू कर देती हैं। गरबा के लिए अच्छा अच्छा लहंगा तो मिल जाता है लेकिन उसके साथ ही आपका मेकअप भी ऑन पॉइंट होना चाहिए। मेकअप में अगर आई मेकअप सही न हो तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे लहंगे के साथ किस तरह का मेकअप आई मेकअप होना चाहिए?

कॉपर स्मोकी आई मेकअप:

Eye Makeup Look For Navratri

Image Source : SOCIAL
Eye Makeup Look For Navratri

अगर आपके लहंगे का दुप्पटा कलर मरून कलर का है तो आप कॉपर स्मोकी आई मेकअप आज़माएं। कॉपर स्मोकी आई लुक के लिए, आप मैट वार्म रसेट ब्राउन आईलाइनर और मेटैलिक कॉपर पेंसिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको लुक में एक्स्ट्रा ड्रामा चाहिए तो आंखों के पास स्टोन भी चिपका सकती हैं।

कोहल स्मोकी आई मेकअप:

Eye Makeup Look For Navratri

Image Source : SOCIAL
Eye Makeup Look For Navratri

अगर आपने सिल्वर जूलरी के साथ काले रंगा के लहंगे को पैर किया है तो आपका आई मेकअप भी धमाकेदार होना चाहिए। इस कलर कॉम्बिनेशन को इन्हैंस करने के लिए आप कोहल स्मोकी आई मेकअप आज़माएं। स्मोकी आई मेकअप में आंखों पर गहरे काले रंग की आईशैडो लगाई जाती है, जिसे अच्छे से ब्लेंड किया जाता है ताकि लुक निखर कर आ सके।

सिल्वर ग्लिटर आई मेकअप लुक:

Eye Makeup Look For Navratri

Image Source : SOCIAL
Eye Makeup Look For Navratri

अगर आपको नवरात्री लुक के लिए बोल्ड आई मेअकप लुक आज़माना है तो आप सिल्वर ग्लिटर आई मेकअप के साथ जा सकती हैं। लहंगे के साथ ऑक्सीडाइज़ जूलरी और उस पर सिल्वर ग्लिटर आई मेकअप लुक आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाएगा। 

सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो मेकअप:

Eye Makeup Look For Navratri

Image Source : SOCIAL
Eye Makeup Look For Navratri

Eye Makeup Look For Navratri

Image Source : SOCIAL
Eye Makeup Look For Navratri

अगर आपका लहंगा वाइब्रेंट कलर का है तो उस पर सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो खूब फबेगा।  डबल कोटिंग मस्कारा के साथ सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो और ब्राउन लिपस्टिक आपके पूरे चेहरे को बेहद आकर्षक लुक देगा। 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement