Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. गैस का बर्नर होगा मिनटों में साफ, बस अपनाकर देखें ये घरेलू उपाय, नोट कर लें इजी हैक

गैस का बर्नर होगा मिनटों में साफ, बस अपनाकर देखें ये घरेलू उपाय, नोट कर लें इजी हैक

गैस बर्नर किचन का वो हिस्सा है जो सबसे ज्यादा गंदा होता है। ऐसे में इसकी सफाई में महिलाओं को काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन यहां बताए गए कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप गैस के बर्नर को बिल्कुल नए सा चमका सकते हैं।

Written By: Ritu Raj
Published : Nov 04, 2025 12:21 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 12:21 pm IST
गैस बर्नर साफ करने का घरेलू नुस्खा- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK गैस बर्नर साफ करने का घरेलू नुस्खा

खाना बनाते वक्त सबसे ज्यादा जो चीज गंदी होती है वो है गैस का बर्नर। बर्नर पर तेल, मसाले और खाने की तमाम चीजें गिरती है, जिससे उनपर दाग चिपक जाते हैं। गंदगी की वजह से वो काफी भद्दे दिखते हैं और उनकी लौ भी कम हो जाती है। ऐसे में खाना पकाने में काफी समय लगता है और गैस की भी बर्बादी होती है। गैस के बर्नर को साफ करने के लिए महिलाओं को काफी मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन अब घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए कुछ आसान घरलेू नुस्खे लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप मिनटों में गैस के बर्नर को बिल्कुल नए सा चमका सकते हैं। यहां से नोट कर लें इजी क्लीनिंग हैक।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

गैस बर्नर की सफाई करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बड़े कटोरे में गुनगुना पानी लें उसमें 2-3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और एक नींबू का रस निचोड़ दें। अब इस घोल में बर्नर को 30 मिनट से एक घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें। अब एक पुराने टूथब्रश या स्क्रबर की मदद से बर्नर को रगड़कर साफ करें। 

सिरका 

सिरका भी बर्नर को क्लीन करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। ये चिकनाई और दाग-धब्बों को हटाने में सहायक है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। अब इस घोल को बर्नर पर स्प्रे करें। कम से कम 15-20 मिनट के लिए छोड़ें और फिर स्क्रब ब्रश या स्टील वूल पैड से इसे रगड़कर साफ करें। 

डिश सोप और गर्म पानी

इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा सा डिश सोप डालें। इसके बाद बर्नर को इस घोल में डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब स्क्रबर की मदद से इसे साफ करें। बर्नर बिल्कुल नए सा चमक जाएगा। 

नमक और नींबू का रस

नमक और नींबू के रस का घोल भी बर्नर की सफाई करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए बर्नर पर थोड़ा सा नमक छिड़कें और नींबू को आधा काटकर बर्नर पर रगड़ें। ऐसा करने से बर्नर बिल्कुल नए सा चमक उठेगा। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement