Tuesday, November 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Tips to Clean Dirty Switch Board: घर के काले पड़े इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, मिनटों में होगा क्लीन

Tips to Clean Dirty Switch Board: घर के काले पड़े इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे, मिनटों में होगा क्लीन

Tips to Clean Dirty Switch Board: दिवाली नजदीक है और घरों में साफ सफाई का काम शुरू हो चुका है। लेकिन घर के काले गेंदे स्विच बोर्ड की सफाई करना काफी मुश्किल होता। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से इसकी सफाई की जा सकती है।

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 11, 2025 08:45 am IST, Updated : Oct 11, 2025 08:45 am IST
गंदे काले पड़े स्विच बोर्ड की सफाई करने के घरेलू नुस्खे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK गंदे काले पड़े स्विच बोर्ड की सफाई करने के घरेलू नुस्खे

Tips to Clean Dirty Switch Board: हर घर में दिवाली की सफाई शुरू हो चुकी है। जाले, घूल-मिट्टी से भरे सोफे, चादर-पर्दे हर चीज की सफाई की तैयारी हो गई है। लेकिन एक ऐसी चीज है जिसकी सफाई के लिए कोई भी तैयार नहीं होता। वो है घर के काले पड़े इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड। खासकर किचन के काले और चिपचिपे स्विच बोर्ड की कोई सफाई नहीं करना चाहता है। दरअसल काले पड़े स्विच बोर्ड की सफाई करना काफी मुश्किल लगता है। साथ ही साथ लोगों के मन में ये डर होता है पानी और साबुन से सफाई करने से करेंट लग सकती है। लेकिन कुछ आसान नुस्खे अपनाकर गंदे काले स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं। यहां हम कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप गंदे, काले स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं।

Home remedies to clean Dirty Switch Board

टूथपेस्ट

गंदे काले पड़े स्विच बोर्ड की सफाई करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथपेस्ट की थोड़ी मात्रा एक पुराने टूथब्रश या कपड़े पर लें। इसे स्विच बोर्ड पर हल्के हाथ से रगड़ें, खासकर कोनों और बटनों के आसपास। कुछ देर बाद एक सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछकर इसे साफ करें।

नींबू और नमक

नींबू के आधे टुकड़े पर थोड़ा नमक छिड़कें। इस नींबू को सीधे स्विच बोर्ड पर रगड़ें। नींबू का एसिड और नमक के दाने मिलकर गंदगी को हटाने में मदद करते हैं। बाद में एक सूखे या हल्के नम कपड़े से पोंछ दें।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

बेकिंग सोडा में नींबू का रस या सफेद सिरका मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को एक पुराने टूथब्रश की मदद से स्विच बोर्ड पर लगाएं। कुछ मिनटों तक लगा रहने दें, फिर हल्के हाथ से रगड़ें। अंत में, एक सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें।

नेल पेंट रिमूवर

अगर जिद्दी दाग हों तो नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल भी अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए रुई या कपड़े पर थोड़ा सा नेल पेंट रिमूवर लें। धीरे-धीरे दाग वाली जगह को पोंछें।

हैंड सैनिटाइजर

हैंड सैनिटाइजर को कॉटन पैड या कपड़े पर लें। इससे स्विच बोर्ड को साफ करें। अल्कोहल गंदगी को घोलने और हटाने में मदद करता है, और यह जल्दी सूख भी जाता है।

 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement