Tuesday, November 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Tips To Remove Rice Worms: चावल में दोबारा नहीं लगेंगे घुन, बस अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

Tips To Remove Rice Worms: चावल में दोबारा नहीं लगेंगे घुन, बस अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

Tips To Remove Rice Worms: चावल में घुन का लगना आम बात है, लेकिन इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल। यहां हम कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चावल से छुन को निकाल सकते हैं। यहां जान लें घुन निकालने का रामबाण तरीका।

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 09, 2025 11:38 am IST, Updated : Oct 09, 2025 11:38 am IST
Tips To Remove Rice Worms- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK चावल से घुन भगाने के आसान घरेलू नुस्खे

Tips To Remove Rice Worms(चावल से घुन कैसे निकालें): चावल एक ऐसा अनाज है जिसका सेवन पूर भारत वर्ष में बड़े पैमाने पर किया जाता है। इसकी खपत को देखते हुए कुछ घरों में ज्यादा मात्रा में चावल, दाल खरीदे जाते हैं। लेकिन इन्हें लंबे समय तक स्टोर कर पाना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि इनमें कीड़े लग जाते हैं। चावल के बंद-बंद डिब्बों में घुन जल्दी लगते हैं ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनमें केमिकल की मात्रा होती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर चावल से घुन को हटाया जा सकता है। यहां हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो घुन को हटाने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

Tips To Remove Rice Worms in Hindi - चावल से घुन निकालने का घरेलू नुस्खा

लौंग का करें इस्तेमाल

लौंग की तेज़ गंध घुन को बिल्कुल पसंद नहीं होती और वे तुरंत दूर भागते हैं। इसके लिए चावल के कंटेनर में 8-10 साबुत लौंग डालकर मिला दें। आप इन्हें चावल के ऊपर और बीच में अलग-अलग जगह भी रख सकते हैं। ऐसा करने से चावल से सारे घुन बाहर भाग जाएंगे।

तेज पत्ता

यह भी अपनी तेज़ महक के कारण एक नेचुरल कीटनाशक का काम करता है। इसके लिए चावल के डिब्बे में कुछ सूखे तेज पत्ते डालकर रख दें। इसकी गंध से घुन चावल में टिक नहीं पाते हैं।

तेज़ धूप में रखें चावल

अगर घुन कम हैं, तो यह तरीका सबसे आसान और असरदार है। चावल को किसी बड़ी साफ चादर या थाली में पतला फैलाकर तेज़ धूप में 3-4 घंटे के लिए रख दें। गर्मी और रोशनी से घुन परेशान होकर चावल से बाहर निकल जाते हैं। नमी भी कम हो जाती है, जो घुन को पनपने से रोकती है।

लहसुन की कलियां

लहसुन की तीखी गंध भी घुन को दूर रखने में सहायक है। चावल से घुन को भगाने के लिए लहसुन की कुछ कलियां चावल के कंटेनर में डालकर रख दें। कलियां सूखने लगें, तो उन्हें बदल दें।

नीम की पत्तियां

चावल से घुन भगाने में नीम की पत्तियां काफी कारगर मानी जाती है। इसके लिए आप डिब्बे में नीम की सूखी टहनी और सूखी पत्तियों को एक पोटली में बांधकर चावल के डिब्बे में रखे दें। इससे सारे घुन बाहर निकल जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: 

Crispy Aloo Cheela Recipe: सुबह नाश्ते में बनाएं क्रिस्पी आलू चीला, पराठे को फेल करता है इसका लाजवाब स्वाद

Tim Cook Motivational Quotes in Hindi: पाना चाहते हैं गगनचुंबी सफलता, तो सुबह सुबह घोल कर पी लें Tim Cook की ये 10 बातें

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement