Saturday, May 04, 2024
Advertisement

थैलेसीमिया से है बचना, तो शादी से पहले करें कुंडली का मिलान

थैलेसीमिया एक प्रकार का जेनेटिक डिसआर्डर होता है, जिसके चलते हीमोग्लोबिन गड़बड़ा जाता है और रक्तक्षीणता के लक्षण पैदा हो जाते हैं। हालांकि इसका समय रहते इलाज किया जा सकता है। जानिए लक्षण और क्यों जरुरी है शादी से पहले कुंडली का मिलान...

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 08, 2017 12:58 IST

Thalassemia

Thalassemia

ऐसे जानें बच्चें को थैलेसीमिया तो नहीं: डॉ. ईशा कौल ने थैलेसीमिया के लक्षण के बारे में कहा, "जन्म के पांच महीने के बाद यदि माता-पिता को ऐसा महसूस हो कि शिशु के नाखून और जीभ पीले हो रहे हैं, बच्चे के जबड़े और गाल असामान्य हो गए हैं, शिशु का विकास रुकने लगा है, वह अपनी उम्र से काफी छोटा नजर आने लगे, चेहरा सूखा हुआ रहे, वजन न बढ़े, हमेशा कमजोर और बीमार रहे, सांस लेने में तकलीफ हो और पीलिया या जॉइंडिस का भ्रम हो तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। ये लक्षण थैलेसीमिया के भी हो सकते हैं। यदि जांच के बाद थैलेसीमिया की पुष्टि हुई तो बोन मेरो ट्रांसप्लांट द्वारा शिशु के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।"

करें शादी से पहले कुंडली का मिलान: चिकित्सक द्वय ने यह भी कहा, "हमारे समाज में जिस तरह कैंसर, लिवर या किडनी आदि से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता बढ़ी है, उसकी अपेक्षा थैलेसीमिया को लेकर समाज में जानकारी की बहुत कमी है। अज्ञानता का बहुत ही गंभीर परिणाम वर-वधु को झेलना पड़ जाता है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता को शादी से पूर्व वर-वधु की स्वास्थ्य कुंडली का मिलान करना चाहिए। इसके साथ ही गर्भ में पल रहे शिशु की सही समय पर जांच करानी चाहिए। यदि गर्भ में पल रहे शिशु को थैलेसीमिया होता है तो सही समय पर गर्भपात कराना चाहिए।"

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement