Thursday, April 25, 2024
Advertisement

इंदौर में Coronavirus मामलों की संख्या 10,000 के पार, 344 मरीजों की मौत

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले पांच महीनों के दौरान कुल 344 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 6,618 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2020 11:09 IST
245 new COVID-19 cases in Indore, tally rises to 10,049- India TV Hindi
Image Source : PTI 245 new COVID-19 cases in Indore, tally rises to 10,049

इंदौर: देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले पांच महीनों के दौरान कुल 344 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 6,618 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 245 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 10,049 पर पहुंच गयी है।

Related Stories

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) पूर्णिमा गाडरिया ने सोमवार को बताया, "हमें पिछले 24 घंटों के दौरान 3,359 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 245 नये मरीज मिले हैं।" जिले में सोमवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 3.42 फीसद दर्ज की गयी जो 1.92 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। यह दर जिले में महामारी के प्रकोप की शुरूआत से ही राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अधिक बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के उपचाररत मरीजों की संख्या 3,087 है। इनमें से 718 लोगों को गृह पृथक-वास में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement