Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Coronavirus cases in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 798 नए मामले, 50 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 798 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,83,743 तक पहुंच गयी। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 04, 2021 21:40 IST
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 798 नए मामले, 50 लोगों की मौत - India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 798 नए मामले, 50 लोगों की मौत 

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 798 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,83,743 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 50 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,257 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 246 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 176 एवं जबलपुर में 64 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,83,743 संक्रमितों में से अब तक 7,62,597 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 12,889 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 2,045 रोगी स्वस्थ हुए हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement