Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,754 नए मामले सामने आये, 94 लोगों की इस संक्रमण से मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,754 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक 6,91,232 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 94 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 11, 2021 23:00 IST
MP records 9,754 new COVID-19 cases, 94 deaths; 9,517 recover- India TV Hindi
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,754 नए मामले सामने आए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,754 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक 6,91,232 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 94 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 6,595 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। 

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को इंदौर में कोविड-19 के 1651,भोपाल में 1412, ग्वालियर में 793 एवं जबलपुर में 542 नये मामले सामने आये आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,73,271 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 1,11,366 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 9,517 रोगी स्वस्थ हुए।

इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम हो रहा है। मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शहरों में कम हो रहे हैं। इस महामारी का ग्रामीण इलाकों में अभी असर है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से इसे काबू में लाया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 150 लोग कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के लिए पंजीयन करवाने के बाद भी टीका लगवाने नहीं आये, जिससे 150 टीके बर्बाद हो गये। 

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये टीके कब और कहां बर्बाद हुए। मिश्रा ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं युवाओं से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि बुकिंग करने के बाद टीका लगने का समय मिलने पर उन्हें टीका लगवाने के लिए आना चाहिए। मैं उन लोगों से भी अनुरोध करता हूं, जो लोग पत्र लिख कर कह रहे हैं कि शुरूआती चरण में युवाओं को बहुत ही कम टीके लगाये जा रहे हैं, वे राज्य में युवाओं को लग रहे एक भी टीके को बर्बाद न होने दें।’’

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement