Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. अजब चुनाव की गजब कहानी: भाजपा उम्मीदवार से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंच गए कांग्रेस कैंडिडेट

अजब चुनाव की गजब कहानी: भाजपा उम्मीदवार से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंच गए कांग्रेस कैंडिडेट

कहते हैं ना राजनीति में कोई किसी का दोस्त या दुश्मन नहीं होता, ये कहावत चरितार्थ होती दिखी। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता बंटी शेलके अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंच गए। देखें वीडियो-

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Kajal Kumari Published : Nov 12, 2024 0:08 IST, Updated : Nov 12, 2024 15:32 IST
bjp and congress- India TV Hindi
Image Source : TWITTER भाजपा नेता से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे कांग्रेस नेता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मध्य नागपुर के कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी शेलके जीत का आशीर्वाद लेने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार विधायक प्रवीण दटके के प्रचार कार्यालय पहुंचकर आशीर्वाद मांगा।मध्य नागपुर के कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी शेलके मध्य नागपुर में जनसंपर्क कर रहे थे, जनसंपर्क करने के दौरान रास्ते में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विधायक प्रवीण दटके का प्रचार कार्यालय दिखा तो बंटी शेलके तुरंत दौड़ते हुए सड़क क्रॉस किया और बीजेपी प्रचार कार्यालय पहुंच गए।

बंटी शेलके ने कार्यालय के सामने बैठे बीजेपी के कार्यकर्ताओं से गले लगे, फिर कार्यालय के अंदर बैठे बीजेपी के कार्यकर्ताओं से गले लगकर उनके पैर छुए एवं जीत का आशीर्वाद मांगा। BJP के कार्यकर्तावो ने भी जोश भरे अंदाज मे बंटी शेलके को गले लगा लिया। सियासत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक प्रतिद्वंद्वी दूसरे प्रतिद्वंद्वी के गले लगे और पैर छूकर आशीर्वाद मांगे, वही उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में आमने सामने हो।

बंटी शेलके ने अपने X पर यह वीडियो शेयर किया है 

बंटी शेलके ने अपनी पोस्ट में लिका है कि मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से हैं, चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है, मेरा संकल्प है कि हर नागरिक के लिए हर समय हाजिर रहूं और अपनी सेवा करूं, आपकी दुआओं और समर्थन के साथ, हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 20 नवंबर को है और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। मतदान से पहले दोनों गठबंधन अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच सियासत और बयानबाजी चरम पर है। वहीं, बंटी शेलके ने भाजपा  नेता से गले मिलकर उनके पांव छूकर एक नई राह दिखाई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement