Friday, December 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चुनाव के बीच इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, बदली गईं महाराष्ट्र की DGP; जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी

चुनाव के बीच इलेक्शन कमीशन का बड़ा फैसला, बदली गईं महाराष्ट्र की DGP; जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी का तबादला करने का आदेश दिया है। कई विपक्षी दलों के द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Amar Deep Published : Nov 04, 2024 12:34 IST, Updated : Nov 04, 2024 14:22 IST
डीजीपी के तबादले का दिया आदेश।- India TV Hindi
Image Source : ANI डीजीपी के तबादले का दिया आदेश।

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी का तबादला करने का आदेश दिया है। बता दें कि कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इस मामले में शिकायत की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने ये आदेश दिया है। इसके अलावा महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला की जगह अब मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंपा जाए। वहीं अब रश्मि शुक्ला की जगह विवेक फंसालकर को महाराष्ट्र के डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होना है। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।

विपक्षी दलों ने की थी शिकायत

दरअसल, महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्य सरकार को कांग्रेस सहित राजनीतिक दलों की शिकायतों के बाद तत्काल प्रभाव से डीजीपी रश्मि शुक्ला का तबादला करने का आदेश दिया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को कैडर के अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को रश्मि शुक्ला का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया। इसके बाद विवेक फंसालकर को महाराष्ट्र के डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव को डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने जताई थी चिंता

बता दें कि हाल ही में एक समीक्षा बैठक के दौरान, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करते समय गैर-पक्षपातपूर्ण रहना होगा। वहीं 29 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में राजनीति से प्रेरित अपराधों पर चिंता व्यक्त की थी और डीजीपी रश्मि शुक्ला से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा था। बता दें कि हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से राजनीतिक हंगामा मच गया। बीते 12 अक्टूबर को बांद्रा में तीन आरोपियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- 

'हिंदू जाति में बंटेंगे तो बांग्लादेश जैसा कटेंगे', वाराणसी में BJP युवा मोर्चा ने लगाए पोस्टर तो मचा हंगामा

भीम सेना प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'टुकड़े-टुकड़े कर देंगे'; अनमोल बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement