Thursday, April 25, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 11,514 नए केस सामने आए, 24 घंटे में 316 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गुरुवार (6 अगस्त) को कोरोना वायरस से 316 लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 11,514 नए केस सामने आए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 06, 2020 22:00 IST
Maharashtra Mumbai Coronavirus latest update news- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE Maharashtra Mumbai Coronavirus latest update news

मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार (6 अगस्त) को कोरोना वायरस से 316 लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 11,514 नए केस सामने आए हैं। वहीं आज 10854 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अबतक कुल 3,16,375 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कुल केस 479779 है, जबकि राज्य में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 16792 तक पहुंच गई है। मुम्बई में आज 910 नए केस सामने आए हैं जबकि 57 लोगों की मौत हुई है। कुल 6648 लोगों की मौत अकेले मुम्बई में ही हुई है। मुम्बई में कोरोना के कुल केस 120150 हैं।

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 57 लोगों की मौत, 988 ठीक हुए

मुंबई में 910 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर गुरुवार (6 अगस्त) को 1,20,165 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 57 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या 6,645 हो गई है। नगर निकाय ने कहा कि कोविड-19 के 988 और रोगी ठीक होने के बाद अस्पतालों से अपने घर चले गए। इसके साथ ही महानगर में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 92,661 हो गई है। इसने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर 77 प्रतिशत है और 20,562 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement