Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ईमानदारी की मिसाल: सफाईकर्मी को सड़क पर मिला 150 ग्राम सोना, पुलिस को सौंपा

ईमानदारी की मिसाल: सफाईकर्मी को सड़क पर मिला 150 ग्राम सोना, पुलिस को सौंपा

मुंबई में एक सफाईकर्मी की ईमानदारी देखने को मिली। बीएमसी के ग्रुप 'डी' सफाई कर्मचारी सुनील कुंभार को 12 मई को कैनेडी पुल के निकट महर्षि कर्वे मार्ग पर सफाई करते समय 150 ग्राम सोना मिला था। उसने थाने जाकर उसे पुलिस को सौंप दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 17, 2024 23:30 IST, Updated : May 17, 2024 23:30 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई में एक सड़क की सफाई करते वक्त एक सफाईकर्मी को 150 ग्राम से ज्यादा सोना मिला, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी के इस कृत्य के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शुक्रवार को उसे सम्मानित किया। बीएमसी के ग्रुप 'डी' सफाई कर्मचारी सुनील कुंभार को 12 मई को कैनेडी पुल के निकट महर्षि कर्वे मार्ग पर सफाई करते समय 150 ग्राम सोना मिला था।

कुंभार ने सोना सबसे पहले अपने सुपरवाइजर मुकरम बलराम जाधव को दिया और फिर दोनों डीबी मार्ग थाने पहुंचे और पुलिस को सोना सौंप दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में जानने पर बीएमसी प्रमुख भूषण गगरानी ने दोनों कर्मचारियों को सम्मानित किया और उन्हें एक नाटक के टिकट उपहार में दिए।

स्‍टेशन पर मिली सोने की अंगूठी और कैश महिला को लौटाया

बता दें कि कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी एक सफाईकर्मी की ईमानदारी देखने को मिली थी। वह ट्रैक साफ कर रहा था, तभी एक लेडीज पर्स पर नजर पड़ी। पर्स के अंदर दो हजार रुपये और 25 हजार रुपये की सोने की अंगूठी। उसकी तत्परता के कारण महिला यात्री को अपना गुम सामान सुरक्षित मिल गया था।

मामला बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के नागपुर साइड ओवर के पास का था। यही पर एक छोटा लेडीज पर्स गिर गया था। सफाई कर्मचारी ने उसे देखा और डयूटी पर तैनात बल सदस्य प्रधान आरक्षक एन सेन को जानकारी दी। यह पर्स किसका है यह जानकारी मिल सके, इसलिए पर्स को खोलकर देखा गया। पर्स के अंदर दो हजार रूपये एवं एक सोने की अंगूठी कीमती 25 हजार थी। पर्स को लाकर पोस्ट में जमा किया था। जब वह पर्स सही सलामत महिला यात्री को वापस मिला तो वह बेहद खुश हुई और यहीं कहने लगी कि अब यात्रा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है। चोरी व अन्य अपराध भी पहले की तरह सुनाई नहीं देते।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement