Friday, May 03, 2024
Advertisement

'जल्दी ही शिंदे गुट के विधायक आएंगे वापस', जेल से निकलने के बाद संजय राउत ने किया दावा

संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ‘‘शिंदे के साथ कई विधायक हैं जो वापस आने के लिए तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि कुछ जल्द ही वापस आएंगे।’’

Ravi Prashant Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: November 11, 2022 23:37 IST
संजय राउत - India TV Hindi
Image Source : PTI संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को दावा किया कि कुछ बागी विधायक पार्टी में लौटने की तैयारी में हैं। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामले में जमानत पर रिहा होने के दो दिन बाद उन्होंने यह कहा कि एक संसदीय समिति को ऐसे सभी मामलों की जांच करनी चाहिए। गत जून में शिवसेना के 40 विधायकों के बगावत करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी और इसके बाद बागी एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने थे।

कुछ बागी विधायक जरुर वापस आएंगे 

राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ‘‘शिंदे के साथ कई विधायक हैं जो वापस आने के लिए तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि कुछ जल्द ही वापस आएंगे।’’ राउत ने कहा कि बागी विधायक अब पार्टी छोड़ने की वजह बता रहे हैं। उन्होंने कहा, ''शिवसेना ने इन लोगों के लिए क्या नहीं किया? पार्टी ने मेरी तुलना में उनके लिए ज्यादा किया है।''

फडणवीस से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पीएमएलए मामलों में त्वरित जमानत की कोई गुंजाइश नहीं है, और ऐसे कई मामले राजनीतिक प्रतिशोध या व्यक्तिगत चीजों की वजह से दर्ज किए जाते हैं। राउत ने कहा कि इन मामलों को देखने के लिए उच्चतम न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की पीठ या विपक्षी सदस्यों के उच्च प्रतिनिधित्व वाली एक संयुक्त संसदीय समिति होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। राउत ने गरीबों के लिए आवास से संबंधित सरकार के कुछ फैसलों के लिए फडणवीस की प्रशंसा दोहराई। 

शिवसेना को तोड़ शिंदे को मिला ईनाम 
शिंदे ने बीजेप पर हमला भी किया। उन्होंने कहा कि देश में बदले की राजनीति हो रही है। हमने बहुत ही संयमित तरीक से राजनीति की है। राउत ने कहा कि शिवसेना तोड़ने का ईनाम बीजेपी ने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर दिया है। राउत ने सवाल किया कि बीजेपी ने शिंदे को पहले मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया था। आगे कहा कि हम खुद चाहते थे कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाए लेकिन तब बीजेपी तैयार नहीं थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement