Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'PM कहते कुछ हैं... इसके उलट सिस्टम लेता है कुछ और फैसला', जानिए क्यों भड़के शरद पवार?

'PM कहते कुछ हैं... इसके उलट सिस्टम लेता है कुछ और फैसला', जानिए क्यों भड़के शरद पवार?

महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव है। राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। एनसीपी-एसपी, कांग्रेस, बीजेपी और उद्धव गुट की शिवसेना अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की तलाश में जुटी हुई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 19, 2024 13:57 IST, Updated : Aug 19, 2024 14:06 IST
शरद पवार और पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI शरद पवार और पीएम मोदी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर सोमवार को कटाक्ष किया है। 15 अगस्त को अपने भाषण में पीएम मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का समर्थन किया था। पीएम मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा आ रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'देश को एक राष्ट्र, एक चुनाव के लिए आगे आना होगा।'

विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान 

वहीं, अब शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'पीएम मोदी सभी चुनाव एक साथ कराने पर जोर दे रहे थे, लेकिन अगले ही दिन तीन अलग-अलग राज्यों के लिए तीन अलग-अलग चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई। प्रधानमंत्री मोदी कुछ कहते हैं, जबकि सिस्टम कुछ और फैसला लेता है।'

क्या दिसंबर में हो सकते हैं महाराष्ट्र के चुनाव?

निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार की लाड़ली बहन योजना के कारण महाराष्ट्र में दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं? क्या राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने की संभावना है?

सरकार की लाड़ली बहन योजना पर क्या बोले शरद पवार?

इस पर पवार ने कहा कि यह ऐसा सवाल है जिसके बारे में निर्वाचन आयोग से पूछना चाहिए। पवार से पूछा गया कि एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा लाड़ली बहन जैसी योजनाओं के लिए धन मुहैया कराया जा रहा है, जबकि छात्रों को छात्रवृत्ति आदि प्रदान करने वाली योजनाएं पैसे की कमी के कारण लटकी हुई हैं। इस पर पवार ने कहा,'विभिन्न लंबित योजनाओं और छात्रवृत्तियों के लिए धन का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन इसके बीच वित्तीय बोझ पैदा करने वाली नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी इस पर अपना पक्ष रखेंगे।'

अजीत को नहीं पता था डिप्टी सीएम का मतलब- शरद पवार

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अब चुनाव नहीं लड़ने के बयान के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि हर किसी को ऐसा निर्णय लेने का अधिकार है। पवार ने कहा कि लेकिन, उन्हें नहीं पता कि उपमुख्यमंत्री का वास्तव में क्या मतलब था। 

भाषा इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement