Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

योगी आदित्यनाथ पर उद्धव ठाकरे ने दिया था विवादित बयान, बचाव में उतरे संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि महान शासक का अपमान करना ठीक है तो क्या यह ठीक है?

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 26, 2021 21:40 IST
Uddhav Thackeray, Uddhav Thackeray Yogi Adityanath, Yogi Adityanath, Shiv Sena- India TV Hindi
Image Source : PTI संजय राउत ने कहा कि टिप्पणी कुछ साल पहले की गई थी क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने छत्रपति शिवाजी महाराज को जूते पहनकर माला पहनाई थी।

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जूते पहनकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिये योगी आदित्यनाथ के बारे में जो टिप्पणी की थी, उस पर अब विवाद खड़ा किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आरोप लगाया था कि ठाकरे ने अतीत में कहा था कि उत्तर प्रदेश के सीएम को चप्पल से मारा जाना चाहिए। राणे के आरोप के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, 'टिप्पणी कुछ साल पहले की गई थी क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने महाराज को जूते पहनकर माला पहनाई थी। यह महाराष्ट्र की संस्कृति के अनुरूप नहीं है।'

‘क्या इतने साल बीजेपी सो रही थी?’

राउत ने कहा, 'अगर भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि महान शासक का अपमान करना ठीक है तो क्या यह ठीक है? क्या इतने साल बीजेपी सो रही थी? क्या वे नहीं जानते कि लोगों का सम्मान कैसे किया जाता है?' इस हफ्ते की शुरुआत में राणे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। उन्हें मंगलवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरि से गिरफ्तार किया गया था और बाद में रायगढ़ में महाड़ स्थित अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी। उनके इस बयान को लेकर पूरे महाराष्ट्र में विरोध हुआ था।

‘राणे अब कुछ ही दिन के मंत्री हैं’
मंगलवार को मुंबई में राणे के आवास के पास शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ भी गए थे। वहीं, शिवसेना ने गुरुवार को राणे पर एक बार फिर हमला बोला। अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र की प्रतिष्ठा एवं गौरव को ठेस पहुंचाई है और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिए विवादित बयान के मामले में उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई। शिवसेना ने ‘सामना’ में दावा किया कि ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल में राणे के अब कुछ ही दिन बचे हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement