Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'देवेंद्र फडणवीस का भी बैग हुआ चेक', उद्धव ने सवाल उठाया तो BJP ने जारी किया वीडियो, आप खुद देखिए

'देवेंद्र फडणवीस का भी बैग हुआ चेक', उद्धव ने सवाल उठाया तो BJP ने जारी किया वीडियो, आप खुद देखिए

उद्धव ठाकरे ने दावा किया था कि चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की। ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या पीएम मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 13, 2024 16:58 IST, Updated : Nov 13, 2024 16:59 IST
devendra fadnavis bag check- India TV Hindi
Image Source : X बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के बैग चेक का वीडियो जारी किया है।

मुंबई: भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सुरक्षाकर्मी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए दिख रहे हैं। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए। भाजपा ने पोस्ट में कहा कि कुछ नेताओं को ‘‘नाटक’’ करने की आदत है। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (UBT) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो साझा करने के बाद यह पोस्ट साझा किया गया है।

उद्धव ने पूछा था- बीजेपी नेताओं के बैग चेक होंगे?

शिवसेना (यूबीटी) के वीडियो में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके (उद्धव ठाकरे) ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है। पिछले दो दिन में ठाकरे ने दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की। ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।

बीजेपी ने वीडियो शेयर कर किया उद्धव पर पलटवार

भाजपा ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक फुटेज पोस्ट की, जिसमें 5 नवंबर को कोल्हापुर हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों को फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए देखा जा सकता है। सत्तारूढ़ पार्टी ने वीडियो के साथ ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘जाने दीजिए, कुछ नेताओं को बस नाटक करने की आदत है।’’ भाजपा ने कहा कि सात नवंबर को यवतमाल जिले में उपमुख्यमंत्री के ‘बैग’ की तलाशी ली गई लेकिन उन्होंने न तो कोई वीडियो रिकॉर्ड किया और न ही इस पर कोई हंगामा किया। वीडियो का हवाला देते हुए कहा गया कि इससे पहले पांच नवंबर को कोल्हापुर हवाई अड्डे पर भी फडणवीस के ‘बैग’ की जांच की गई थी।

देखें वीडियो-

भाजपा ने पोस्ट में कहा, ‘‘सिर्फ प्रदर्शित करने के लिए संविधान को हाथ में लेना पर्याप्त नहीं है; संवैधानिक व्यवस्थाओं का पालन भी करना चाहिए। हम केवल यही अनुरोध करते हैं कि सभी लोग संविधान का सम्मान करें।’’ मंगलवार को फडणवीस ने कहा था कि ठाकरे निर्वाचन अधिकारियों द्वारा उनके ‘बैग’ की जांच किए जाने का अनावश्यक विरोध कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आश्चर्य जताते हुए पूछा कि ‘बैग’ की जांच करने में क्या गलत है? उन्होंने कहा कि ठाकरे की हताशा दिख रही है।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव: 'बैग में कपड़े हैं...यूरिन पॉट नहीं', सीएम शिंदे ने उद्धव पर किया कटाक्ष-VIDEO

महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग से पहले उद्धव ने किया खेला, CM पद पर ठोका दावा, MVA में हो सकता है विवाद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement