Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग से पहले उद्धव ने किया खेला, CM पद पर ठोका दावा, MVA में हो सकता है विवाद

महाराष्ट्र चुनाव: वोटिंग से पहले उद्धव ने किया खेला, CM पद पर ठोका दावा, MVA में हो सकता है विवाद

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले उद्धव गुट ने CM पद पर दावा ठोक दिया है। इस कदम में MVA में विवाद और ज्यादा गहरा हो सकता है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 13, 2024 9:02 IST, Updated : Nov 13, 2024 11:45 IST
उद्धव गुट ने ठोका CM पर दावा।- India TV Hindi
Image Source : PTI उद्धव गुट ने ठोका CM पर दावा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि, वोटिंग से ठीक पहले महाविकास अघाड़ी के दल शिवसेना यूबीटी ने बड़ा राजीनितक कदम उठाया है। शिवसेना (UBT) ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है। माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के इस कदम से महाविकास अघाड़ी में विवाद और ज्यादा गहरा हो सकता है।

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सामना अखबार में आज शिवसेना (UBT) की तरफ से एक विज्ञापन दिया गया है। इस विज्ञापन में लिखा है- मशाल आएगा, महाराष्ट्र में कुटुंब प्रमुख का नेतृत्व आएगा। शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे का प्रचार कुटुंब प्रमुख यानी परिवार के प्रमुख के तौर पर लगातार कर रही है। महाराष्ट्र में मतदान के हफ्ते भर पहले ठाकरे सेना की तरफ से आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक देने से MVA में विवाद हो सकता है।

उद्धव गुट ने ठोका CM पर दावा।

Image Source : INDIA TV
उद्धव गुट ने ठोका CM पर दावा।

शिंदे ने साधा उद्धव पर निशाना

दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को एक चुनावी जनसभा के दौरान शिंदे ने उद्धव पर तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव चिह्न 'मशाल' तो बस घरों में आग लगाने का काम कर रही है। इसके साथ ही शिंदे ने मुस्लिम वोट बैंक का भी जिक्र किया और कहा कि उनके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट जल्द ही बिखर जाएगा।

 

कब हैं चुनाव?

महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर की तारीख को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण वोटिंग होगी। वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे। आगे पढ़ें चुनाव का पूरा शेड्यूल-:

  • चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
  • नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
  • मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
  • मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)

ये भी पढ़ें- अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फर्जी मीडिया कार्ड दिखाकर घुसा शख्स, हथियार से अपने ऊपर ही किया हमला, सामने आई पहचान

ज्यादा शोर मत मचाइए, SOP के तहत हो रही चेकिंग, उद्धव के हेलिकॉप्टर की तलाशी पर बोला ECI

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement