Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हिंदुस्‍तान मोटर्स ने बेचा एम्‍बैस्‍डर ब्रांड, यूरोप की प्‍यूजो ने 80 करोड़ रुपए में खरीदा

हिंदुस्‍तान मोटर्स ने बेचा एम्‍बैस्‍डर ब्रांड, यूरोप की प्‍यूजो ने 80 करोड़ रुपए में खरीदा

प्रतिष्ठित कार ब्रांड एम्‍बैस्‍डर को नया मालिक मिल गया है। हिंदुस्‍तान मोटर्स ने इस ब्रांड को यूपोरियन ऑटो कंपनी प्‍यूजो को 80 करोड़ रुपए में बेच दिया है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: February 11, 2017 17:15 IST
हिंदुस्‍तान मोटर्स ने बेचा एम्‍बैस्‍डर ब्रांड, यूरोप की प्‍यूजो ने 80 करोड़ रुपए में खरीदा- India TV Paisa
हिंदुस्‍तान मोटर्स ने बेचा एम्‍बैस्‍डर ब्रांड, यूरोप की प्‍यूजो ने 80 करोड़ रुपए में खरीदा

नई दिल्‍ली। प्रतिष्ठित कार ब्रांड एम्‍बैस्‍डर, जिसकी सत्‍ता और शासन में अपनी अलग पहचान थी, को अब नया मालिक मिल गया है। हिंदुस्‍तान मोटर्स ने इस ब्रांड को यूपोरियन ऑटो कंपनी प्‍यूजो को 80 करोड़ रुपए में बेच दिया है।

सीके बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने इस बारे में प्‍यूजो एसए के साथ करार किया है। फिलहाल एम्बैसडर कारों का विनिर्माण रोक दिया गया है।

तस्वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलैस कार

ford driverless car

ford_fusion_av_01_mr14.jpgIndiaTV Paisa

Mercedes-Benz-F-015-Luxury-IndiaTV Paisa

ford-1IndiaTV Paisa

Capture (12)IndiaTV Paisa

mark_fields_1708_620_446_10IndiaTV Paisa

IMG_6155_0IndiaTV Paisa

हिंदुस्तान मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, हिंदुस्तान मोटर्स ने एम्बैसडर ब्रांड की बिक्री के लिए प्‍यूजो एसए से करार किया है। इसमें ट्रेडमार्क भी शामिल है। यह सौदा 80 करोड़ रुपए में हुआ है।

  • पिछले महीने पीएसए ग्रुप ने दोबारा भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए सीके बिड़ला ग्रुप से हाथ मिलाया था।
  • इस समझौते के तहत कंपनी तमिलनाडू में वाहन और पावरट्रेन विनिर्माण संयंत्र के लिए 700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
  • पीएसए ग्रुप, जो तीन ब्रांड प्‍यूजो, सिट्रोन और डीएस की बिक्री करती है।
  • पीएसए ग्रुप ने इससे पहले प्‍यूजो पाल इंडिया नाम से वेंचर बनाया था, जिससे वह 2001 में बाहर हो गई थी।
  • सीके बिड़ला ग्रुप को प्रतिष्ठित एम्‍बैस्‍डर कार बनाने वाले के रूप में जाना जाता है।
  • यह टेक्‍नोलॉजी ऑटोमोटिव, होम एंड बिल्डिंग, हेल्‍थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement