नयी दिल्ली। हुंदई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने रविवार को कहा कि फरवरी में उसकी बिक्री में 10.3 प्रतिशत की गिरावट हुई और इस दौरान उसने 48,910 गाड़ियां बेचीं। एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 54,518 गाड़ियां बेची थीं।
एचएमआईएल ने बयान में कहा कि इस दौरान उनकी घरेलू बिक्री में 7.2 प्रतिशत की कमी हुई और यह फरवरी 2019 की 43,110 इकाइयों मुकाबले घटकर 40,010 इकाई रह गई। इसी तरह कंपनी के निर्यात में 22 प्रतिशत की कमी हुई और यह एक साल पहले की 11,408 इकाइयों के मुकाबले घटकर 8,900 इकाई रह गई।