Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. M&M February 2020 sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 42 प्रतिशत गिरी, निर्यात भी 40 फीसदी घटा

M&M February 2020 sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी में 42 प्रतिशत गिरी, निर्यात भी 40 फीसदी घटा

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी महीने में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 32,476 इकाइयों पर आ गयी। 

Written by: India TV Paisa Desk
Published : March 01, 2020 16:17 IST
Mahindra and Mahindra sales, M&M sales February 2020, Mahindra sales- India TV Paisa

Mahindra and Mahindra sales fall 42 per cent to 32,476 units in February 2020

नयी दिल्ली। वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री फरवरी महीने में सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 32,476 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने एक बयान में रविवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल फरवरी महीने में 56,005 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 42 प्रतिशत गिरकर पिछले साल की 52,915 इकाइयों की तुलना में 30,637 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान निर्यात भी पिछले साल की 3,090 इकाइयों की तुलना में 40 प्रतिशत गिरकर 1,839 इकाइयों पर आ गयी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने यूटिलिटी वाहनों, कारों और वैन समेत यात्री वाहन श्रेणी में फरवरी 2020 में 10,938 वाहनों की बिक्री की। यह फरवरी 2019 में इस श्रेणी में बिके 26,109 वाहनों की तुलना में 58 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 21,154 इकाइयों से 25 प्रतिशत गिरकर 15,856 इकाइयों पर आ गयी। 

मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों के खंड में भी बिक्री 686 इकाइयों की तुलना में कम होकर 436 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी के प्रमुख (बिक्री एवं विपणन, वाहन खंड) विजय राम नाकरा ने कहा, 'भारत स्टेज-4 वाहनों के उत्पादन में फरवरी महीने में हमारी योजना के अनुसार कमी आयी। हालांकि चीन से कल-पुर्जों की आपूर्ति बाधित होने से भारत स्टेज-6 वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है।' इसका असर भंडार पर पड़ा है और अभी डीलरों के पास महज 10 दिन के योग्य वाहनों का भंडार रह गया है। उन्होंने कहा कि मार्च में परिस्थितियां सामान्य होने से पहले कुछ सप्ताह तक कल-पुर्जों की आपूर्ति को लेकर चुनौतियां बनी रहने का अनुमान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement