Auto Expo का पहला दिन EV गाड़ियों के नाम रहा, Maruti, Tata, Hyundai समेत इन कंपनियों ने उतारी ये दमदार SUV
Auto Expo का पहला दिन EV गाड़ियों के नाम रहा, Maruti, Tata, Hyundai समेत इन कंपनियों ने उतारी ये दमदार SUV
क्रेटा ईवी की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये शुरू होगी। टाटा मोटर्स ने भी हैरियर ईवी का अनावरण आज ऑटो एक्सपो में किया। इसके साथ कंपनी ने सियरा और अविन्या को भी शोकेस किया।
Written By: Alok Kumar@alocksone Published : Jan 17, 2025 18:55 IST, Updated : Jan 17, 2025 19:19 IST
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का पहला दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) के नाम रहा। आज तमाम ऑटो कंपनियों का जोर ईवी गाड़ियों पर देखने को मिला। मारुति, टाटा, हुंडई, मर्सिडिज, एमजी समेत कई छोटी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारी। सबसे पहले मारुति सुजुकी ने अपनी पसंदीदा एसयूवी विटारा का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया। विटारा ईवी सिंगल चार्ज में 500 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। इस गाड़ी में 7 एयरबैग और लेवल-2 ADAS फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने अभी प्राइस की घोषणा नहीं कि है। इसके बाद हुंडई मोटर्स ने भी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का ईवी को लॉन्च किया।
क्रेटा ईवी की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये शुरू होगी। टाटा मोटर्स ने भी हैरियर ईवी का अनावरण आज ऑटो एक्सपो में किया। इसके साथ कंपनी ने सियरा और अविन्या को भी शोकेस किया। हालांकि, ये जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई कि ईवी हैरियर की बुकिंग कब से शुरू होगी। एमजी मोटर ने भी दो ईवी गाड़ियां लॉन्च की। इन दोनों गाड़ियों की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। डिलिवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी।
मारुति सुजुकी ने आज ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपना ई-विटारा को लॉन्च किया।
Image Source : INDIA TV
विटारा ईवी
एमजी सायबरस्टर इलेक्ट्रिक रोडस्टर 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में आज लॉन्च हुई।
Image Source : INDIA TV
एमजी सायबरस्टर
टाटा ने आज सियरा से पर्दा उठाया। हालांकि, लॉन्चिंग की तारीख नहीं बताई।
Image Source : INDIA TV
टाटा सिएरा
Mercedes ने दिखाई अपनी नई कॉन्सेप्ट कार की पहली झलक।
Image Source : INDIA TV
मर्सिडीज कॉन्सेप्ट
हुंडई मोटर्स ने लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए आज क्रेटा का ईवी मॉडल लॉन्च कर दिया।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन