Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Hyundai Creta N Line हुई लॉन्च, कीमत 16.82 लाख रुपये से शुरू, मिलते हैं ये खास फीचर

Hyundai Creta N Line हुई लॉन्च, कीमत 16.82 लाख रुपये से शुरू, मिलते हैं ये खास फीचर

Hyundai Creta N Line को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें कई खास फीचर दिए गए हैं, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Mar 11, 2024 23:31 IST, Updated : Mar 11, 2024 23:31 IST
Hyundai Creta N Line- India TV Paisa
Photo:HYUNDAI Hyundai Creta N Line

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई इंडिया मोटर्स की ओर से अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट पेश किया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन की एक्स शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये रखी गई है। इससे पहले कंपनी i20 एन लाइन और वैन्यू एन लाइन को बाजार में उतार चुकी है।  

हुंडई क्रेटा एन लाइन के दो वोरिएंट आएंगे। इसमें पहले वेरिएंट एन8 एमटी की एक्स शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये हैं। एन8 डीसीटी की एक्स शोरूम कीमत 18.32 लाख रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट एन10 एमटी की एक्स शोरूम कीमत 19.34 लाख रुपये और एन10 डीसीटी की एक्स शोरूम कीमत 20.29 लाख रुपये है। 

हुंडई क्रेटा एन लाइन दिए गए ये खास फीचर

हुंडई क्रेटा एन लाइन में बेहतर सस्पेंशन, तेज हेडलाइट और अलग एग्जॉस्ट दिया गया है, जो कि इस गाड़ी के सपोर्टी लुक को बढ़ाता है। साथ ही इसमें नई ग्रिल दी गई। इसके अलावा अलग बंपर, लाल ब्रेक के कप्लर और स्किड प्लेट्स दी गई हैं। 

इंटीरियर में है ये खास 

कंपनी की ओर से इंटीरियर को सपोर्टी लुक देने के लिए रेड कलर के साथ ऑल-ब्लैक  ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल स्क्रीन दी गई है। ये एक कनेक्टेड कार है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई अहम फीचर दिए गए हैं। इसमें ADAS भी दिया गया है और साथ ही कई मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं। 

हुंडई क्रेटा एन लाइन 1.5 लीटर इंजन 

हुंडई क्रेटा एन लाइन में 1.5 लीटर का टर्बोचार्जर इंजन दिया गया है। जो कि 158बीएचपी और 253एनएम का टॉर्क दिया गया है। वहीं, इसमें 7 स्पीड का डीसीटी गेयरबॉक्स दिया गया है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement