Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ola ने आज से शुरू की RoadsterX बाइक की डिलिवरी, यहां जानें कीमत और रेंज

Ola ने आज से शुरू की RoadsterX बाइक की डिलिवरी, यहां जानें कीमत और रेंज

कंपनी ने दावा किया है कि उनकी रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 kWh (4680 भारत सेल के साथ) एक बार फुल चार्ज होने पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 23, 2025 16:13 IST, Updated : May 23, 2025 16:13 IST
Ola electric, Ola electric bike, Ola electric two wheelers, Ola electric roadsterx, Ola electric roa
Photo:OLA ELECTRIC पहले 5000 ग्राहकों को दिए जा रहे हैं 10,000 रुपये तक के ऑफर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने रोडस्टर एक्स पोर्टफोलियो की मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि पहले 5000 ग्राहकों को 10,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसमें ‘राइड द फ्यूचर’ अभियान के तहत फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी, मूवओएस+ और आवश्यक देखभाल शामिल है। कंपनी ने बयान में कहा कि रोडस्टर एक्स सीरीज की गाड़ियों की कीमतें 2.5 kWh मॉडल के लिए 99,999 रुपये, 3.5 kWh मॉडल के लिए 1,09,999 रुपये और 4.5 kWh मॉडल के लिए 1,24,999 रुपये से शुरू होती हैं। रोडस्टर एक्स प्लस 4.5 kWh की कीमत 1,29,999 रुपये है, जबकि रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 kWh (4680 भारत सेल के साथ) की कीमत 1,99,999 रुपये है।

फुल चार्ज होने पर 501 किमी की रेंज देगा रोडस्टर एक्स प्लस

कंपनी ने दावा किया है कि उनकी रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 kWh (4680 भारत सेल के साथ) एक बार फुल चार्ज होने पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविष अग्रवाल ने कहा, “रोडस्टर एक्स एक साहसिक कदम है, जिससे हमने मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री की है। रोडस्टर एक्स को भारत में उस जनरेशन के लिए डिजाइन, इंजीनियर और मैन्यूफैक्चर किया गया है, जो भविष्य की बाइक चलाना चाहती है।” उन्होंने कहा कि आज से शुरू होने वाली डिलीवरी के साथ, रोडस्टर एक्स, टू-व्हीलर सेगमेंट में ईवी की वास्तविक क्षमता को उजागर करेगा और ईवी को अपनाने और उसकी पहुंच में तेजी लाएगा। 

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में दिखी शानदार तेजी

आज इस खास मौके पर कंपनी के शेयरों में भी अच्छी चमक देखने को मिली। शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर बीएसई पर 1.41 रुपये (2.74%) की बढ़त के साथ 52.91 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी अपने 52 वीक हाई से बहुत ज्यादा नीचे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52 वीक हाई 157.53 रुपये और 52 वीक लो 45.55 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 23,337.70 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement