Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक ऑफ बड़ौदा और इफको ने मिलकर पेश किया किसानों के लिए डेबिट कार्ड, एक महीने के लिए बिना ब्‍याज के मिलेंगे पैसे

बैंक ऑफ बड़ौदा और इफको ने मिलकर पेश किया किसानों के लिए डेबिट कार्ड, एक महीने के लिए बिना ब्‍याज के मिलेंगे पैसे

बैंक ऑफ बड़ौदा और सहकारी कंपनी इफको ने किसानों के लिए सह-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पेश किया है, जिसमें उन्हें 2,500 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: May 24, 2017 15:52 IST
बैंक ऑफ बड़ौदा और इफको ने मिलकर पेश किया किसानों के लिए डेबिट कार्ड, एक महीने के लिए बिना ब्‍याज के मिलेंगे पैसे- India TV Paisa
बैंक ऑफ बड़ौदा और इफको ने मिलकर पेश किया किसानों के लिए डेबिट कार्ड, एक महीने के लिए बिना ब्‍याज के मिलेंगे पैसे

नई दिल्‍ली। बैंक ऑफ बड़ौदा और सहकारी कंपनी इफको ने किसानों के लिए को-ब्रांडेड डेबिट कार्ड पेश किया है, जिसमें उन्हें 2,500 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी और इस पर एक महीने का ब्याज नहीं लगेगा। महीना पूरा होने के बाद ओवरड्राफ्ट पर 8.60 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

इस योजना के तहत किसान मात्र 100 रुपए के शुरुआती जमा और आधार संख्या के माध्यम से बड़ौदा इफको कृषि बचत बैंक खाता खोल सकते हैं। इस खाते के लिए कोई न्यूनतम बैलेंस नहीं रखना होगा और इस डेबिट कार्ड को एटीएम में प्रयोग किया जा सकेगा।

सरकार गन्ना एफआरपी में बढ़ोत्तरी को आज दे सकती है मंजूरी

एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य होता है जिस पर गन्ना किसानों का कानून गारंटीशुदा अधिकार होता है। हालांकि राज्य सरकारों को अपने राज्य में स्वयं का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) तय करने का अधिकार होता है या चीनी मिलें एफआरपी से अधिक किसी भी मूल्य की किसानों को पेशकश कर सकती हैं।

सूत्रों के अनुसार खाद्य मंत्रालय ने 2017-18 के खरीद मौसम के लिए गन्ना एफआरपी 255 रुपए प्रति क्विंटल करने और इसे चीनी प्राप्ति की दर 9.5 प्रतिशत से जोड़ने की सिफारिश की थी। प्राप्ति दर से आशय गन्ना की पेराई से चीनी प्राप्त करने के अनुपात से है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement