Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तटीय नौवहन विधेयक को दिसंबर में कैबिनेट की मिल सकती है मंजूरी, वस्तुओं की आवाजाही होगी आसान

तटीय नौवहन विधेयक को दिसंबर में कैबिनेट की मिल सकती है मंजूरी, वस्तुओं की आवाजाही होगी आसान

देश की 7,500 किलोमीटर की तटरेखा के साथ माल की ढुलाई को प्रोत्साहन देने से संबंधित विधेयक को दिसंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 15, 2020 14:09 IST
Cabinet nod likely on Coastal Shipping Bill in December  - India TV Paisa
Photo:PTI

Cabinet nod likely on Coastal Shipping Bill in December  

नयी दिल्ली। देश की 7,500 किलोमीटर की तटरेखा के साथ माल की ढुलाई को प्रोत्साहन देने से संबंधित विधेयक को दिसंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी। तटीय नौवहन विधेयक, 2020 को अंतर-मंत्रालयी विचार-विमर्श के लिए जारी किया गया है। इस विधेयक में भारतीय ध्वजवाहक जहाजों के लिए व्यापार लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त करने का प्रस्ताव है। 

इसके अलावा इससे प्रतिस्पर्धी वातावरण बनाने में मदद मिलेगी, जिससे परिवहन की लागत कम होगी। बंदरगााह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री मंडाविया ने कहा, ‘‘हम तटीय नौवहन विधेयक ला रहे हैं। इसे दिसंबर में कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।’’ मंडाविया ने कहा कि एक बार यह कानून लागू होने के बाद तटीय कार्गो आवाजाही को प्रोत्साहन मिलेगा और इससे लॉजिस्टिक्स की लागत को कम करने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि अभी इस विधेयक पर अंतर मंत्रालयी विचार-विमर्श चल रहा है। एक बार इस विधेयक को मंजूरी के बाद तटीय ढांचे में सुधार किया जाएगा और तटीय पोत परिवहन से संबंधित नियमों और नियमनों में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement