Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजट से ठीक पहले आई खुशखबरी, विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 466.69 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर

बजट से ठीक पहले आई खुशखबरी, विदेशी मुद्रा भंडार पहुंचा 466.69 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार भी 15.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.715 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 31, 2020 19:18 IST
Foreign exchange reserves reach life-time high of USD 466.69 bn- India TV Paisa

Foreign exchange reserves reach life-time high of USD 466.69 bn

नई दिल्‍ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 24 जनवरी को समाप्‍त हुए सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 4.535 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 466.693 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया। यह इसका सर्वोच्‍च स्‍तर है। इससे पूर्व के सप्‍ताह में मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 462.16 अरब डॉलर पर पहुंचा था।

समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति में इजाफा होने की वजह से मुद्रा भंडार में यह उछाल आया है। समग्र भंडार में विदेशी मुद्रा संपत्ति एक प्रमुख घटक है। 24 जनवरी को समाप्‍त सप्‍ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति 4.470 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 432.919 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में व्‍यक्ति किए जाने वाले विदेशी मुद्रा संपत्ति पर विदेशी मुद्रा भंडार में मौजूद गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन में आने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है।

समीक्षाधीन सप्‍ताह के दौरान देश का स्‍वर्ण भंडार भी 15.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.715 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया।

इस दौरान अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश का विशेष निकासी अधिकारी भी 30 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.45 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके विपरीत आईएमएफ के साथ देश का भंडार 8.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.615 अरब डॉलर हो गया।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement