Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, sbi, hdfc, kotak Mahindra के बाद अब इस बड़े बैंक ने भी की ब्‍याज दर घटाने की घोषणा

घर खरीदारों के लिए खुशखबरी, sbi, hdfc, kotak Mahindra के बाद अब इस बड़े बैंक ने भी की ब्‍याज दर घटाने की घोषणा

नवंबर, 2020 में बैंक ने होम लोन पोर्टफोलियों में 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह आंकड़ा प्राप्त करने वाला आईसीआईसीआई बैंक पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 05, 2021 14:51 IST
ICICI Bank cuts home loan rate to 6.70 per cent- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

ICICI Bank cuts home loan rate to 6.70 per cent

नई दिल्‍ली। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भी अब उन बैंकों की लिस्‍ट में शामिल हो गया है, जिन्‍होंने हाल ही में होम लोन ब्‍याज दर में कटौती की घोषणा की है। आईसीआईसीआई बैंक ने शुक्रवार को सीमित अवधि के लिए होम लोन पर 6.70 प्रतिशत ब्‍याज दर की घोषणा की है। इससे पहले एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक भी होम लोन ब्‍याज दर में कटौती की घोषणा कर चुके हैं। एसबीआई 6.70 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 6.65 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 6.75 प्रतिशत पर होम लोन की पेशकश कर रहे हैं।

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि होम लोन पर नई ब्‍याज दर 31 मार्च तक उपलब्‍ध रहेगी और यह पिछले एक दशक में सबसे कम ब्‍याज दर है।

आईसीआईसीआई बैंक के प्रमुख (सुरक्षित संपत्ति) रवि नारायणन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमनें देखा है कि ऐसे ग्राहकों की संख्‍या बढ़ी है, जो खुद के रहने के लिए अपना घर खरीदना चाहते हैं। हमारा मानना है कि सपनों के घर का सपना साकार करने का यह एक बहुत अच्‍छा अवसर है क्‍योंकि होम लोन की ब्‍याज दर सिस्‍टेमैटिक लेवल पर 16 साल के निम्‍नतम स्‍तर पर हैं।

यह भी पढ़ें: jio, Airtel, Vi, BSNL व MTNL मोबाइल रिचार्ज करवाने पर मिलेंगे 1000 रुपये, शानदार है स्‍कीम

बैंक ने कहा कि उसकी नई होम लोन ब्‍याज दर 5 मार्च से प्रभावी होंगी। 75 लाख रुपये तक होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 6.70 प्रतिशत ब्‍याज की पेशकश की जाएगी, जबकि इससे अधिक का होमलोन लेने वालों को 6.75 प्रतिश ब्‍याज दर की पेशकश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आप रोज 70 रुपये बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, इन टिप्‍स को करें फॉलो

नवंबर, 2020 में बैंक ने होम लोन पोर्टफोलियों में 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। यह आंकड़ा प्राप्‍त करने वाला आईसीआईसीआई बैंक पहला निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है।  

यह भी पढ़ें: Hyundai करने जा रही है पाकिस्‍तान में Elantra को लॉन्‍च, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने रिलायंस के कर्मचारियों को दी खुशखबरी, कंपनी उठाएगी कोरोना वैक्सीनेशन का पूरा खर्च

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement