Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत WTO के सोलर संबंधी आदेश के खिलाफ जल्द करेगा अपील

भारत WTO के सोलर संबंधी आदेश के खिलाफ जल्द करेगा अपील

भारत अगले कुछ दिनों में WTO की सौर उर्जा समिति के उस फैसले के खिलाफ अपील करेगा। समिति ने कंपनियों के साथ भेद-भाव का आरोप लगाया था।

Dharmender Chaudhary
Published : Apr 20, 2016 03:45 pm IST, Updated : Apr 20, 2016 03:45 pm IST
भारत WTO के सोलर संबंधी आदेश के खिलाफ जल्द करेगा अपील, अमेरिका ने भेद-भाव का लगाया था आरोप- India TV Paisa
भारत WTO के सोलर संबंधी आदेश के खिलाफ जल्द करेगा अपील, अमेरिका ने भेद-भाव का लगाया था आरोप

लंदन। भारत अगले कुछ दिनों में विश्व व्यापार संगठन (WTO) की सौर उर्जा समिति के उस फैसले के खिलाफ अपील करेगा जिसमें कहा गया है कि सौर उर्जा कंपनियों के साथ देश के बिजली खरीद समझौते अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है। डब्ल्यूटीओ का यह आदेश फरवरी में अमेरिका की शिकायत पर आया जिसमें उसने अमेरिकी कंपनियों के साथ मामले में भेद-भाव का आरोप लगाया था।

फैसले के खिलाफ भारत कब अपील करेगा, इस सवाल पर बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, अगले कुछ दिनों में। विवाद निपटान समिति के आदेश को विश्व व्यापार संगठन की अपीलीय संस्था में चुनौती दी जा सकती है। सीआईआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हमने पाया कि अमेरिका के 16 कार्यक्रम ऐसे हैं जिसमें वह अपने घरेलू विनिर्माताओं को मदद कर रहा है। उनका कहना है कि इस दलील से भारत के मामले को मदद मिलेगी।

अमेरिका ने 2014 में सौर उर्जा क्षेत्र से जुड़े एक मामले में भारत को विश्व व्यापार संगठन में घसीटा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि देश के सौर बिजली मिशन का घरेलू सामग्री अनिवार्यता (डीसीआर) से जुड़ा प्रावधान भेदभावपूर्ण है और इससे अमेरिकी सौर बिजली उत्पादकों का लाभ समाप्त हो जायेगा। यह दूसरा मामला था जिसमें भारत की विश्व व्यापार संगठन में अमेरिकी आरोप के सामने हार हुई। इससे पहले जून 2015 में एक अन्य मामले में भारत की हार हुई जिसमें अमेरिका से आयातित पॅाल्ट्री मांस, अंडे आदि पर प्रतिबंध को वैश्विक मानदंडों के प्रतिकूल ठहराया गया था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement