Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल-फरवरी में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ से निकाले 695 करोड़ रुपए, पैसे निकालने का सिलसिला है जारी

अप्रैल-फरवरी में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ से निकाले 695 करोड़ रुपए, पैसे निकालने का सिलसिला है जारी

गोल्‍ड ईटीएफ में से फरवरी के दौरान निवेशकों ने 46 करोड़ रुपए निकाले हैं। चालू वित्‍त वर्ष के पहले 11 महीनों में कुल निकासी 695 करोड़ रुपए हो गई है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: March 14, 2017 14:44 IST
अप्रैल-फरवरी में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ से निकाले 695 करोड़ रुपए, पैसे निकालने का सिलसिला है जारी- India TV Paisa
अप्रैल-फरवरी में निवेशकों ने गोल्‍ड ईटीएफ से निकाले 695 करोड़ रुपए, पैसे निकालने का सिलसिला है जारी

नई दिल्‍ली। गोल्‍ड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में से फरवरी के दौरान निवेशकों ने 46 करोड़ रुपए निकाले हैं। चालू वित्‍त वर्ष के पहले 11 महीनों में गोल्‍ड ईटीएफ में से कुल निकासी 695 करोड़ रुपए हो गई है। प्रॉफि‍ट बुकिंग के चलते निवेशकों ने यह निकासी की है।

चालू वित्‍त वर्ष में अभी तक इस निकासी की वजह से गोल्‍ड फंड्स के तहत प्रबंधन अधीन संपित्‍त (एएमयू) 10 फीसदी कम हुई है।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े फंड हाउस ने 1 दिन में बेचा 7 टन सोना, भाव 11 महीने के निचले स्तर पर

  • पिछले तीन वित्‍त वर्षों से गोल्‍ड ईटीएफ में कारोबार धीमा ही बना हुआ है।
  • 2015-16 में 903 करोड़, 2014-15 में 1475 करोड़ और 2013-14 में 2293 करोड़ रुपए की निकासी गोल्‍ड ईटीएफ से की गई।
  • हालांकि, शेयर बाजारों में मंदी की वजह से 2015-16 में निकासी की रफ्तार पिछले दो वित्‍त वर्ष की तुलना में धीमी रही।
  • एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्‍फी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2017 में 14 गोल्‍ड-लिंक्‍ड ईटीएफ से 46 करोड़ रुपए की निकासी हुई है।
  • इससे पहले जनवरी 2017 में निकासी का यह आंकड़ा 35 करोड़ रुपए था।
  • वित्त वर्ष 2016-17 के पहले 11 महीनों (अप्रैल से फरवरी) तक गोल्‍ड ईटीएफ से कुल निकासी 695 करोड़ रुपए की रही है।
  • फरवरी अंत में गोल्‍ड ईटीएफ की संपत्ति का आधार घटकर 5,766 करोड़ रुपए रह गया, जो मार्च 2016 अंत में 6,346 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement