Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेबी ने अवैध कोष जुटाने की योजनाओं को लेकर निवेशकों को आगाह किया

सेबी ने अवैध कोष जुटाने की योजनाओं को लेकर निवेशकों को आगाह किया

कंपनियों के अवैध तरीके से लोगों से धन जुटाने की गतिविधियों में शामिल होने को लेकर चिंतित सेबी ने आम लोगों को ऐसी कंपनियों से लेन-देन को लेकर आगाह किया है।

Shubham Shankdhar Shubham Shankdhar
Published on: June 06, 2016 22:02 IST
सेबी ने अवैध कोष जुटाने की योजनाओं को लेकर निवेशकों को आगाह किया- India TV Paisa
सेबी ने अवैध कोष जुटाने की योजनाओं को लेकर निवेशकों को आगाह किया

नई दिल्ली। बड़ी संख्या में कंपनियों के अवैध तरीके से लोगों से धन जुटाने की गतिविधियों में शामिल होने को लेकर चिंतित पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों एवं आम लोगों को ऐसी कंपनियों से लेन-देन को लेकर आगाह किया है। ताजा सूचना के अनुसार ऐसी कंपनियों की संख्या 335 पहुंच गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गैर-सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों को आगाह किया जो बाजार नियमों का अनुपालन किए बिना प्रतिभूति जारी कर रही हैं। साथ ही ऐसी बिना पंजीकरण वाली कंपनियों को लेकर भी आगाह किया जो सामूहिक निवेश योजनाएं (सीआईएस) चला रही हैं।

आगे जानकारी देते हुए हुए सेबी ने अबतक 100 ऐसी इकाइयों की सूची सार्वजनिक की है जो सामूहिक निवेश योजनाएं चला रही हैं तथा 235 कंपनियों के नाम सार्वजनिक किए हैं जो बिना बाजार नियमों का अनुपालन किए प्रतिभूति जारी कर रही हैं। पूंजी बाजार नियामक ने निवेशकों से ऐसी कंपनियों कोष जुटाने की गतिविधियों में निवेश करने से मना किया है। एक बयान में सेबी ने निवेशकों से ऐसी अवैध धन जुटाने की योजनाओं के बारे में तुंरत बाजार नियामक, पुलिस समेत राज्य प्राधिकरणों को सूचना देने को कहा है।

यह भी पढ़ें- यूके सिन्हा का बढ़ा कार्यकाल, एक मार्च 2017 तक बने रहेंगे सेबी के चेयरमैन

यह भी पढ़ें- रेटिंग एजेंसियों के लिए नए नियम जल्द, दिल्ली में बनेगी सेबी की विशेष अदालत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement