Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. छत्तीसगढ़ में 6.40 लाख महिलाओं को मिला फ्री गैस कनेक्शन, 25 लाख गरीब परिवारों को देने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ में 6.40 लाख महिलाओं को मिला फ्री गैस कनेक्शन, 25 लाख गरीब परिवारों को देने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना के तहत 6.40 लाख परिवारों की महिलाओं को फ्री रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है। 25 लाख गरीब परिवारों सिलेंडर देने का लक्ष्य है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: January 04, 2017 19:48 IST
उज्ज्वला योजना: छत्तीसगढ़ में 6.40 लाख महिलाओं को मिला फ्री गैस कनेक्शन, 25 लाख गरीब परिवारों को देने का लक्ष्य- India TV Paisa
उज्ज्वला योजना: छत्तीसगढ़ में 6.40 लाख महिलाओं को मिला फ्री गैस कनेक्शन, 25 लाख गरीब परिवारों को देने का लक्ष्य

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6.40 लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना के तहत दो साल में 25 लाख गरीब परिवारों को सिर्फ दो सौ रूपए के पंजीयन शुल्क पर मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा की। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि योजना के शुरू होने के करीब साढ़े चार माह के भीतर राज्य में लगभग 6 लाख 40 हजार गरीब परिवारों की महिलाओं के नाम पर निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्हें डबल बर्नर चूल्हा और पहला सिलेंडर फ्री दिया गया है।

ऐसे करें ऑनलाइन LPG सिलेंडर बुक

LPG cylinder Subsidy gallery

indiatvpaisa-lpg1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg2IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg3IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg4IndiaTV Paisa

indiatvpaisa-lpg5IndiaTV Paisa

  • रमन सिंह ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को रसोई गैस कनेक्शनों के वितरण में और भी ज्यादा तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
  • सिंह ने कहा है कि चालू विाीय वर्ष में दस लाख कनेक्शनों के वितरण का लक्ष्य है।
  • इसके विरू ऑयल कंपनियों को 10 लाख 53 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं।
  • उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मार्च तक दस लाख कनेक्शनों का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सिंह ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडरों की बॉटलिंग क्षमता बढ़ाने और राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रसोई गैस वितरकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में भी तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग सहित विभिन्न संभागों के दुर्गम क्षेत्रों में कृषि उपज मंडी समितियों, सहकारी समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को भी वितरक बनाया जाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement