Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नया प्रोजेक्ट लॉन्च होते ही गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेच डाले ₹1000 करोड़ के फ्लैट्स, इस शहर में है फ्लैट्स

नया प्रोजेक्ट लॉन्च होते ही गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेच डाले ₹1000 करोड़ के फ्लैट्स, इस शहर में है फ्लैट्स

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने यह जबरदस्त बिक्री तब की है, जब आवासीय संपत्ति बाजार में कुल मिलाकर मांग में कमी आई है। जनवरी-मार्च में नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 28, 2025 13:02 IST, Updated : Mar 28, 2025 13:09 IST
कोविड के बाद, उपभोक्ताओं की मांग में बदलाव देखा गया है।
Photo:GODREJ PROPERTIES WEBSITE कोविड के बाद, उपभोक्ताओं की मांग में बदलाव देखा गया है।

रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपनी नई लग्जरी हाउसिंग परियोजना के लॉन्च के दिन 1,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के करीब 90 फ्लैट बेचे दिए हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि गोल्फ कोर्स रोड माइक्रो-मार्केट में स्थित अपनी परियोजना 'गोदरेज एस्ट्रा' के लॉन्च के दिन करीब 90 फ्लैट बेचे गए। यह परियोजना 2.76 एकड़ में फैली हुई है।

कंपनी का इस लोकेशन पर दूसरा प्रोजेक्ट

खबर के मुताबिक, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने यह जबरदस्त बिक्री तब की है, जब आवासीय संपत्ति बाजार में कुल मिलाकर मांग में कमी आई है। यह कंपनी का प्राइम गोल्फ कोर्स रोड माइक्रो-मार्केट में दूसरा लॉन्च है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडे ने कहा कि गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और हम आने वाले वर्षों में वहां अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की उम्मीद करते हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

बड़े ब्रांड वाले लिस्टेड डेवलपर्स कर रहे बेहतर प्रदर्शन

हाल ही में, रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म प्रॉपइक्विटी ने कहा कि जनवरी-मार्च में नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि हाउसिंग ब्रोकरेज फर्म एनारॉक ने सात प्रमुख शहरों में इस तिमाही में बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

समग्र मांग में मंदी के बावजूद, बड़े ब्रांड वाले लिस्टेड डेवलपर्स अपनी नई लॉन्च की गई आवासीय परियोजनाओं में अच्छी बिक्री की रिपोर्ट करना जारी रख रहे हैं। कोविड के बाद, उपभोक्ताओं की मांग में बदलाव देखा गया है।

इन शहरों में भी बिक्री शानदार

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने हैदराबाद में भी हाल में अपनी पहली आवासीय परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की आवासीय संपत्तियां बेची हैं। उसने कोकापेट में अपनी परियोजना‘गोदरेज मैडिसन एवेन्यू’ के तहत परियोजना शुरू होने के कुछ ही सप्ताह के भीतर 300 से अधिक मकान बेच दिए हैं। पुणे में अपनी नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्तियां बेची हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने पुणे के हिंजेवाडी स्थित अपनी परियोजना गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियां बेची हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement