Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Price Today: महंगा हुआ सोना, 4 दिनों की गिरावट के बाद फिर बढ़े दाम, चेक करें आज के ताजा भाव

Gold Price Today: महंगा हुआ सोना, 4 दिनों की गिरावट के बाद फिर बढ़े दाम, चेक करें आज के ताजा भाव

आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में भी आज बढ़त देखने को मिली। बुधवार को दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Mar 26, 2025 19:02 IST, Updated : Mar 26, 2025 19:02 IST
gold, gold rate, gold price, Gold Rate Today, Gold Price Today, Sone ka Bhav Aaj ka, Minimum Gold Pr
Photo:PIXABAY 4 दिनों की गिरावट के बाद आज क्यों बढ़ गए दाम

Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार 4 दिनों तक चली गिरावट आज आखिरकार थम गई। बुधवार को सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपये की तेजी के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने के भाव में हुए इस ताजा बदलाव की जानकारी दी है। बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के साथ-साथ आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में भी आज बढ़त देखने को मिली। बुधवार को दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमत भी आज 1500 रुपये की अच्छी बढ़त के साथ 1,01,500 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई।

4 दिनों की गिरावट के बाद आज क्यों बढ़ गए दाम

इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुरक्षित निवेश की मांग और सोने पर आधारित ईटीएफ से मजबूत प्रवाह के कारण बुधवार को सोने में हल्की तेजी देखने को मिली है। सोने की कीमतों पर रूस-यूक्रेन के बीच मौजूदा परिस्थितियों का भी असर देखने को मिलेगा, जो सुरक्षित निवेश की मांग पर निर्भर करता है। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी अमेरिकी जीडीपी और कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) प्राइस इंडेक्स सहित प्रमुख मैक्रोइकॉनोमिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जो इस हफ्ते के आखिर में जारी होने वाला है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement